Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Apple ने लांच किया iPhone 11, iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max, पिछले साल के मुकाबले घटाई कीमत

हमें फॉलो करें Apple ने लांच किया iPhone 11, iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max, पिछले साल के मुकाबले घटाई कीमत
, बुधवार, 11 सितम्बर 2019 (08:04 IST)
Apple ने कैलिफोर्निया में आयोजित इवेंट में iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max लांच किया। कंपनी ने पिछले साल की तरह ही इस बार भी आईफोन के 3 मॉडल लॉन्‍च किए हैं। कैलिफोर्निया स्थित कंपनी के मुख्यालय के Apple पार्क में यह इवेंट आयोजित किया गया। पिछले साल के मुकाबले इसकी कीमत घटाई गई थी। खबरों के मुताबिक भारत में iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max 27 सितंबर से मिलेंगे और इनमें कैशबैक ऑफर भी मिलेगा।
 
iPhone 11 की कीमत की शुरुआत 699 डॉलर से है। शुक्रवार से इनका प्री ऑर्डर शुरू हो जाएगा। Apple  ने सभी को चौंकाते हुए शुरुआती कीमत में कटौती कर इसे 699 डॉलर रखा है जबकि पिछले साल लॉन्च आईफोन एक्सआर की शुरुआती कीमत 749 डॉलर रखी गई थी। कंपनी का दावा है कि इसमें अब तक सबसे तेज मोबाइल जीपीयू भी लगा है। अब आईफोन 8 कीमत 449 डॉलर हो गई है जबकि आईफोन एक्‍सआर की कीमत 599 डॉलर से शुरू होगी।
 
ये हैं फीचर्स : इस बार जो नए iPhone लॉन्च किए गए हैं, उनमें सबसे बड़ा बदलाव कैमरे में देखने को मिला है। iPhone 11 में 2 कैमरे दिए गए हैं। इसके डुअल कैमरा सेटअप में एक वाइड एंगल लैंस है, जो 120 डिग्री फील्‍ड व्‍यू की तस्वीरें लेता है। इसमें जूम और वाइड कैमरा शॉट पर काफी ध्यान दिया गया है।
 
दोनों ही कैमरे 12 मेगापिक्‍सल के हैं। आईफोन 11 में नाइट मोड भी है, जो कम रोशनी में बेहतर तस्‍वीरें लेने में मदद करता है। इसमें 60 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
 
iPhone 11 में iPhone XR से 1 घंटे ज्यादा बैटरी बैकअप भी मिलेगा। इसमें पहले से फास्ट फेस आईडी भी दी गई है। iPhone 11 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। 11 Pro में Deep Fusion कैमरा फीचर भी है। ये लो लाइट फोटोग्राफी के लिए दिया गया है। आईफोन 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्‍प्‍ले है और यह 6 रंगों में उपलब्‍ध होगा।
 
iPhone 11 की शुरुआती कीमत 699 डॉलर है।
iPhone 11 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर है।
iPhone 11 Pro Max की कीमत 1099 डॉलर से शुरू है।
 
ये प्रोडक्ट भी हुए लांच : Apple के स्पेशल इवेंट में 3 आईफोन के अलावा एक 7Th जेनेरशन iPad और एप्पल वॉच लॉन्च किए गए हैं। इसके अतिरिक्त Apple TV+ पर आने वाली सीरीज के बारे में भी बताया गया है। नए iPad की कीमत 329 डॉलर है।

iPhone 11 की भारत में कीमत :  iPhone 11 की शुरुआती कीमत 64900 रुपए रह सकती है। यह कीमत 64GB वेरिएंट के लिए है।  iPhone 11 Pro की कीमत 99,900 रुपए हो सकती है, जबकि Max वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपए।
 
Apple TV+ 100 से अधिक देशों में 1 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए 4.99 डॉलर प्रति महीने का भुगतान करना होगा और दर्शकों को शो, फिल्म और वीडियो देखने को मिलेंगे।
 
कंपनी इसके ‍जरिए नेटफ्लिक्स और अमेजन से मुकाबला करेगी, जो ग्राहक आईफोन, आईपॉड, एप्पल टीवी, आईपॉड टच और मैक खरीदेंगे, उन्हें 1 साल यह सर्विस मुफ्त में मिलेगी। ऑनलाइन गेमिंग सब्क्रिप्शन सर्विस Apple आर्केड अगले हफ्ते लॉन्च होगी। (Photo courtesy : Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज ही के दिन अमेरिका को मिला था सबसे बड़ा आतंकी जख्म