Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Apple दिसंबर से करेगी सॉफ्टवेयर अपडेट, आईफोन उपयोगकर्ताओं को मिलेगी 5जी सेवा

हमें फॉलो करें Apple दिसंबर से करेगी सॉफ्टवेयर अपडेट, आईफोन उपयोगकर्ताओं को मिलेगी 5जी सेवा
, बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (14:37 IST)
नई दिल्ली। भारत में दूरसंचार ग्राहकों को 5जी अनुभव सुगमता से मिल सके इसलिए आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए एप्पल अपने सॉफ्टवेयर को 5जी के अनुकूल बनाने के लिए दिसंबर में अपडेट करना शुरू कर देगी। प्रौद्योगिकी कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
 
एप्पल का बयान इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सरकार स्मार्टफोन के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर अपडेट में तेजी लाने के लिए मोबाइल विनिर्माता कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है जिससे ग्राहक 5जी सेवाओं का अनुभव सुगमता से उठा सकें।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 अक्टूबर को देश में 5जी सेवाओं को पेश करने की घोषणा की थी। हालांकि एक तरफ भारत में जहां लाखों ग्राहकों के पास 5जी के लिए तैयार फोन उपलब्ध है, वहीं दूसरी ओर प्रमुख ब्रांडों के कई उपकरण अभी इस सेवा के लिए तैयार नहीं हैं।
 
एप्पल ने बयान में कहा कि सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद 5जी को इस्तेमाल किया जा सकेगा और दिसंबर में आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए अपडेट शुरू कर दिया जाएगा। यह सुविधा आईफोन-14, आईफोन-13, आईफोन-12 और आईफोन-एसई (तीसरी पीढ़ी) मॉडल में उपलब्ध हो सकेगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में मोदी-शिवराज के चेहरे पर भाजपा लड़ेगी विधानसभा चुनाव?