कोरोना महामारी के संक्रमण के खतरे के बीच एक एक राहतभरी खबर आई है। अब एटीएम को बिना टच किए आप रुपए निकाल सकेंगे। एटीएम से कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है, क्योंकि कई लोग ट्रांजेक्शन के लिए मशीन को टच करते हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मास्टर कार्ड द्वारा संचालित कार्डलेस एटीएम' यूजर्स को डिजिटल रूप से निकटतम सक्षम एटीएम का पता लगाने में मदद करेगा और उनके बैंकिंग ऐप का उपयोग करते हुए मोबाइल फोन पर केवल क्यूआर कोड स्कैन करके निकासी की शुरुआत करेगा।
यानी आप बिना एटीएम को छुए अपने स्मार्टफोन से रुपए निकाल सकेंगे। बैंकों एटीएम से संबंधित सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने वाली अन्य कंपनियां इस पर काम कर रही है। इसमें आपको मोबाइल पर आपके बैंक का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।
बैंकिंग ऐप खोलकर एटीएम पर क्यूआर को स्कैन करना, उसके बाद मोबाइल पर पिन इंटर कर आपको वह राशि इंटर करना होगी, जो निकालना है। इसके बाद कैश एटीएम से निकल आ जाएगा।
इस तकनीक के लिए बैंकों को ज्यादा मशक्कत भी नहीं करना होगी, क्योंकि जिस सॉफ्टवेयर पर एटीएम चलता है, उस पर अपडेट दिया जाएगा, ये तकनीक उसी में इनेबल हो जाएगा। हालांकि अभी इस तकनीक पर काम चल रही है।