Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान, आपके साथ भी हो सकती है ऐसी घटना

हमें फॉलो करें सावधान, आपके साथ भी हो सकती है ऐसी घटना
, बुधवार, 16 अगस्त 2017 (20:02 IST)
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है। इस फोटो में एक युवक अपने पैर के जख्म दिखा रहा है। इस फोटो के बारे में कहा जा रहा है कि रेडमी नोट 4 युवक की पेंट की जेब में फट गया। इस खबर के आने के बाद कंपनी का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच कर रही है।  
 
सोशल मीडिया की खबरों के मुताबिक आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले की निवासी भावना सूर्यकिरन पिछले हफ्ते एक बाइक पर जा रहे थे। तभी उनकी जेब में रखा हुआ श्याओमी रेडमी नोट 4 फट गया। सूर्यकिरन ने दावा किया है कि उन्होंने यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट से खरीदा था। और इस मामले के लिए वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे नुकसान के मुआवजे की मांग करेंगे।
 
इस पूरे मामले पर श्याओमी कंपनी का कहना है कि वह ग्राहक से संपर्क करने की कोशिश कर रही है और मामले की जांच भी की जा रही है। कंपनी का कहना है कि हम इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेते हैं और श्याओमी के लिए ग्राहक की सुरक्षा सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है। हमारी सभी डिवाइस कड़ी सुरक्षा वाले क्वालिटी टेस्ट से गुजरती हैं। हम ग्राहक से संपर्क कर रहे हैं और फटे हुए डिवाइस को वापस लेकर इसकी सावधानीपूर्वक जांच करने की प्रक्रिया में हैं।'
 
गौरतलब है कि श्याओमी ने रिकॉर्ड समय में हैंडसेट की 10 लाख यूनिट बेचीं। कंपनी के देश में फोन लॉन्च होने के छ: महीने के अंदर रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन की पचास लाख यूनिट बेच ली हैं। पिछले महीने भी एक रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन में आग लगने की ख़बरें आईं थीं। जांच के बाद कंपनी ने बताया था कि जिस वीडियो में हैंडसेट में आग लगने की बात कही जा रही थी, उसमें रेडमी नोट 4 न होकर कोई और डिवाइस था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उपकप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए रोमांचित