Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीएसएनएल से यूजर्स को मिलेगी यह बड़ी सुविधा

हमें फॉलो करें बीएसएनएल से यूजर्स को मिलेगी यह बड़ी सुविधा
, मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (21:36 IST)
नई दिल्ली।  बीएसएनएल अगले मार्च 2019 तक देशभर में एक लाख वाईफाई स्पॉट स्थापित करेगी। कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी मार्च 2019 तक देशभर में एक लाख वाईफाई स्पॉट स्थापित करने की योजना है। इसमें से 25,000 वाईफाई स्पॉट ग्रामीण इलाकों में होंगे। उन्होंने कहा कि सार्वभौम सेवा दायित्व कोष (यूएसओएफ) ग्रामीण इलाकों में वाईफाई हाटस्पॉट के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध करवाएगा।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी 70,000 वाईफाई हाटस्पॉट स्थापित करने में लगभग 1800 करोड़ रुपए निवेश करेगी और यूएसओएफ 900 करोड़ रुपए का कोष देगा। इसमें 25000 हाटस्पॉट हेतु तीन साल के लिए परिचालन व रखरखाव की लागत शामिल है।
 
श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्व भागीदारी मॉडल में बीएसएनएन को पूंजी में निवेश की जरूरत नहीं है। वहां हम केवल बैंडविड्थ उपलब्ध करवाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने कंपनी का जीएसटी एप्लीकेशन पेश किया। रिटर्न फाइल करने के साथ जीएसटी से जुड़ी अन्य सेवाओं के लिए इस वेब आधारित एप का इस्तेमाल स्मार्टफोन, टेबलेट व कंप्यूटर के जरिए भी किया जा सकेगा। कंपनी जल्द ही इसका मोबाइल एप भी पेश करेगी।
 
बीएसएनएल के महाप्रबंधक (वित्त) वाईएन सिंह ने बताया कि यह प्रीपेड सेवा है। इस एप्लीकेशन का मोबाइल संस्करण या मोबाइल एप भी बना रही है जो कि महीनेभर में आने की संभावना है। कंपनी यह एप अंग्रेजी के साथ साथ हिन्दी व कुछ क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध करवाएगी। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कापूगेदेरा का भी चौथे वनडे में खेलना संदिग्ध