नई दिल्ली। ई-मेल सेवा मुहैया कराने वाली भारतीय कंपनी डाटामेल ने ‘डाटा रेडियो’ नाम से एक आवाज आधारित सोशल मीडिया संदेश फीचर पेश किया है।
डाटा एक्सजेन टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय दाता ने बताया कि डाटा रेडियो पूरी तरह भारत में निर्मित एक विशेष सोशल मीडिया समाधान है। यह आपके ई-मेल से जुड़ा रहेगा। इसके माध्यम से लोग, बॉलीवुड अभिनेता, खिलाड़ी एवं अन्य बिना अपनी पहचान जाहिर किए अपने प्रशंसकों और फॉलोअरों से बात कर सकते हैं। इससे उन्हें खुद को ट्रोल किए के डर से मुक्ति मिलेगी। एक्सजेन टेक्नोलॉजीज ने डाटा रेडियो को अपनी डाटामेल एप्लीकेशन सेवा के साथ पेश किया है। (भाषा)