अब आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा कि टैक्स डिपार्टमेंट 4 घंटे में पैन कार्ड देने की योजना पर कार्य कर रहा है। कुछ समय बाद हम 4 घंटे में पैन देना शुरू कर देंगे।
चन्द्रा का कहना है कि इसमें आपको आधार पहचान देनी होगी और आपको 4 घंटे में ही E-PAN मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को पैन कार्ड के लिए 10 दिनों तक इंतजार नहीं करना होगा। सुशील चंद्रा ने बताया कि नोटबंदी का असर है कि आयकर रिटर्न करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
गौरतलब है कि सीबीडीटी ने अप्रैल 2017 में E-PAN की सुविधा लांच की थी। इसमें हर आवेदक को ई-मेल के जरिए पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी पीडीएफ फॉर्मेट में भेजी जाती है।
क्या होता है PAN : PAN यानी परमानेंट अकाउंट नंबर 10 कैरेक्टर का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है। इससे इनकम टैक्सदाताओं की जानकारी टैक्स डिपार्टमेंट को मिलती है। पैन कार्ड की सहायता से सरकार नागरिकों का वित्तीय लेखा-जोखा रखती है।
PAN CARD में 10 कैरेक्टर का एक नंबर दर्ज रहता है जिसके जरिए किसी की बड़ी वित्तीय गतिविधियों का पता लगाया जा सकता है। बड़े फाइनेंशल ट्रांजेक्शन और इनकम टैक्स रिटर्न भरने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को करने के लिए PAN CARD की आवश्यकता होती है।