हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेक न्यूज की बाढ़-सी आ गई। किसी भी मैसेज की पड़ताल किए बिना लोग उसे फॉरवर्ड कर देते हैं, यह जाने बिना कि उसका क्या प्रभाव होगा। ऐसे ही अफवाह भरे मैसेज और फेक न्यूज पर रोक के लिए वर्ष 2018 में फेसबुक भारत में WhatsApp के लिए ऐसा ही फॉरवर्डिंग लिमिट लेकर आया था।
अब फर्जी खबरों पर रोक के लिए Messenger ने व्हाट्सऐप की तरह फर्जी खबरों के प्रचार-प्रसार को रोकने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर मैसेज फॉरवर्डिंग प्रक्रिया पर लिमिट लगा दी है। फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) में नया फ़ीचर फॉरवर्ड लिमिट जोड़ा है।
इस फीचर से एकसाथ फेक न्यूज को फैलने से रोका जा सकता है। फॉरवर्ड लिमिट फीचर की मदद से आप एक बार में सिर्फ 5 ही लोगों को मैसेज फॉरवर्ड कर पाएंगे।
कंपनी के मुताबिक इस फीचर की मदद से वायरल मैसेज और मिल इंफॉर्मेंशन वाले कंटेट को स्लोडाउन किया जा सकता है और एक साथ तेजी से वायरल मैसेज को फैलने से रोका जा सकता है। Facebook Messenger यूजर एक बार में अधिकतम 5 लोगों या फिर ग्रुप को ही मैसेज भेज पाएंगे।