ईशनिंदा संबंधी सामग्री के कारण पाकिस्तान में फेसबुक पर बैन हो सकता है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शौकत अज़ीज़ सिद्दीकी ने बुधवार को कहा कि अदालत इस संबंध में अपना फैसला 27 मार्च को सुनाएगी। कोर्ट ने अगले सोमवार तक पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी को इस बारे में एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
पाकिस्तान के फेडरल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एफआईए) के डीजी ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने इस बारे में अपनी जांच पूरी कर ली है और दो दिन पहले इस बारे में केस भी दर्ज कर लिया गया है। एजेंसी ने यह भी कहा कि ईशनिंदा संबंधी कंटेंट को शेयर करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। एफआईए ने इस बारे में फेसबुक के मैनेजमेंट टीम से भी ईशनिंदा और आपत्तिजनक सामग्री के बारे में बात की है। फेसबुक इस मसले को सुलझाने के लिए एक डेलीगेशन भी पाकिस्तान भेज रहा है।