Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इन बातों से होती है फेसबुक से चिढ़

Advertiesment
हमें फॉलो करें इन बातों से होती है फेसबुक से चिढ़
अगर कोई आपको जलाने के लिए पोस्ट डालता है या कोई खुद के द्वारा बनाए गए दूसरे अकाउंट से अपनी ही पोस्ट को लाइक करता है, कमेंट करता है तो ऐसे में चिढ़ आना स्वाभाविक है। आइए जानते हैं फेसबुक पर की जाने वाली कुछ बहुत ही चिढ़ पैदा करने वाली हरकतों के विषय में।  

facebook
अगर आप फेसबुक से दूरी सिर्फ इस वजह से बनाना चाहते हैं क्योंकि आपके कई सारे दोस्त सारा समय खुद को बेवकूफ साबित करने वाली पोस्ट, कमेंट, और स्टेटस अपडेट करके आपकी टाइम लाइन पर इन सबकी बाढ़ ला देते है तो एक बुरी खबर यह है कि इसमें कमी आने के बजाय और उछाल आया है।

सबसे ज्यादा चिढ़ पैदा तब होती है जब आपको बिना इच्छा के सिर्फ संबंधों को निभाने के लिए जबरदस्ती में ही किसी की पोस्ट को लाइक करना पड़ता है। किसी की पोस्ट निहायत ही घटिया, बकवास और बेसिरपैर की है लेकिन अब पोस्ट को लाइक करना इस हाथ ले उस हाथ दे की कहावत के हिसाब से हो गया है। मतलब आप जब भी कुछ डालते हैं तो सामने वाला उसे जरूर लाइक करता है तो बस शुरू हो जाता है ड्यूटी निभाने का काम, अब आप न चाहते हुए भी अपने दोस्त की पोस्ट को लाइक कर ही देंगे। बस इतना ही आपके हाथ में रह जाता है कि आप कमेंट न लिखकर इस बात का इशारा कर दें की आप ने वह पोस्ट सच में लाइक नहीं की है।
अगले पन्ने पर, देवर, भाभी को खुश करना है...

पोस्ट लाइक करने का एक दूसरा कारण यह भी है कि आपको लगता है कि आप सामने वाली की पोस्ट लाइक करके एक प्रकार से अपनी पोस्ट के लिए लाइक खरीद रहे हैं। आपके दोस्त पर आपके यकीन की वजह है कि आपकी पोस्ट बिना लाइक्स के नहीं रहेगी। साथ ही साथ फेसबुक के बाहर भी आपके संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।

webdunia
आपकी भाभी या देवर या जीजाजी या ननद को फेसबुक को अपडेट रखने का जबरदस्त शौक है और आपकी यह ड्यूटी है कि आप हर पोस्ट को लाइक करेंगे और यहां तो कमेंट भी करना जरूरी है, आखिर परिवार सबसे पहले आता है।


आखिर आपका जाता ही क्या है कई सारी लाइक ठोकने में और रिश्ता बेहतरीन बना रहता है। भाभी को खुश रखना अब ज्यादा मुश्किल नहीं है। हालांकि आप यह सब बिना मन के करते हैं तो थोड़ा अखरता तो है पर फिर एक फायदा भी तो है आपकी पोस्ट भी तो लाइक की जाती हैं, घर वाले काफी लाइक्स दे देते हैं।  
अगले पन्ने पर, बॉस को खुश करने के लिए...

घर के बाद ऑफिस में भी यही झमेला पीछा नहीं छोडता। काम बहुत है सिर पर डेडलाइन पडी है पर बॉस पोस्ट पर पोस्ट डाल रहा है। आप बस बिना यहां वहां देखे लाइक किए जा रहे हैं, बीच-बीच में कूल पिक्स सर जी लिखना भूलना नामुमकिन है।

फेसबुक पर किसी की पोस्ट लाइक करने की एक और वजह बिजनेस में इजाफा करना भी होता है। अगर आप कोई बिजनेस करते हैं तो ग्राहक के साथ नजदीकियां बढ़ाने का यह सबसे आसान तरीका है। ज्यादातर लोग फेसबुक पर बडी आसानी से मिल जाते हैं और अगर आपको थोड़ा भी जानते हैं तो आपको दोस्त बनाने में जरा भी नहीं हिचकते। फेसबुक से शुरू हुई नजदीकियां आपके बिजनेस पर भी सकारात्मक प्रभाव डालती हैं।

लाइफ में काम्पीटिशन काफी पीछा नहीं छोड़ता और यह स्कूल फ्रेंड तो अभी भी पहले के जैसे ही चिढ़ से भर देता है आपको, जिसकी छुट्टियां पेरिस में, ऑफिस न्यूयॉर्क में तो टूर पर्थ में होता है। फेसबुक आपको शांति नहीं लेने देगा। अब हर एक बात डालना जरूरी है क्या और सबसे ज्यादा बुरा यह है कि आप इसको लाइक कर रहे हैं फेसबुक पर।

फेसबुक कुछ लोगों की साइकोलॉजी पर इस तरह से हावी हो चुकी है कि वे किसी भी तरह से लाइक और अटेंशन पाना चाहते हैं और अजीब तरीके अपनाने से भी पीछे नहीं हटते। कई लोग खुद ही दूसरे नामों से फेसबुक अकाउंट बनाकर अपनी पोस्ट पर हॉट, सेक्सी, कमेंट लिख लेते हैं। तो अब फैसला आपके हाथ में है कि आप फेसबुक से ब्रेक लेना चाहते हैं या बहाव के साथ बहना, सही ऑप्शन आपके हाथ में है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi