टेक्नोलॉजी ने हमारे बधाई देने के तरीकों भी बदल दिया है। बर्थ-डे, न्यू ईयर और अन्य शुभकामनाएं देने के लिए लोग कार्ड्स का प्रयोग करते थे, लेकिन मोबाइल आने के बाद मैसेज से बधाइयां देने लगे। कार्ड्स की जगह मोबाइल एसएमएस ने ले ली।
मोबाइल कंपनियों ने बढ़ते एसएमएस प्रचलने के कारण मनमाने चार्ज वसूलना शुरू कर दिया। मोबाइल कंपनियों की मनमानी के कारण विश करने के लिए युवा व्हाट्स एप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स का प्रयोग कर रहे हैं।
मोबाइल कंपनियों ने अपनी मनमानी करते हुए नए साल को देखते हुए पर प्रति मैसेज चार्ज 2-3 रुपए कर दिए थे, जो लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा था। इसे देखते हुए टेक सेवी युवाओं ने व्हाट्स एप और फेसबुक से अपने मित्रों, परिचितों को न्यू ईयर विश के संदेश। इसका फायदा यह हुआ कि इंटरनेट के उपयोग पर कोई अतिरिक्त चार्ज भी उन्हें नहीं चुकाना पड़ा।
सोशल मीडिया पर टेक सेवी युवा ही नहीं बल्कि बड़े उम्र के लोगों ने भी फेसबुक व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम से न्यू ईयर के मैसेज भेजे। सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के कारण ग्रीटिंग दुकानों पर भी कम भीड़ नजर आई।