Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शुक्रवार से आपके हाथों में होगा दुनिया का सबसे सस्ता फोन

Advertiesment
हमें फॉलो करें शुक्रवार से आपके हाथों में होगा दुनिया का सबसे सस्ता फोन
, गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (16:57 IST)
नई दिल्ली। कुछ महीने पहले सबसे सस्ता स्मार्टफोन बेचने का दावा करने की वजह से चर्चा में  आई रिंगिंग बेल्स 8 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से 'फ्रीडम-251' फोन का वितरण शुरू करेगी।
रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने गुरुवार को यहां अन्य उत्पाद पेश करते हुए कहा कि  हम पहले चरण में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से 5,000 'फ्रीडम-251' फोन की डिलीवरी  शुरू करेंगे। कंपनी द्वारा पेश अन्य उत्पादों में 9,990 रुपए में एलईडी टीवी भी शामिल है।
 
उन्होंने दावा किया कि कंपनी 251 रुपए प्रति इकाई की कीमत पर 2 लाख स्मार्टफोन बेचने  को तैयार है, लेकिन इसके लिए उसे सरकार के सहयोग की जरूरत होगी।
 
गोयल ने दावा कि करीब 30,000 ग्राहकों ने गड़बड़ी के बावजूद फोन के लिए बुकिंग की, वहीं  7 करोड़ लोगों ने इसके लिए ‘साइंड अप’ किया था। हालांकि बाद में सरकारी एजेंसियों की  गहरी निगरानी के मद्देनजर कंपनी ने इस उत्पाद को वापस ले लिया तथा लोगों का पैसा लौटा  दिया। बाद में कंपनी ने कहा कि जिन लोगों ने फोन के लिए ऑर्डर दिया है उन्हें डिलीवरी पर  नकद प्राप्ति पर यह फोन दिया जाएगा।
 
फोन की लागत के बारे में गोयल ने दावा किया इसकी कीमतों को नीचे रखने के लिए मोबाइल  एप्लीकेशंस भारती सॉफ्टबैंक के उद्यम हाइक मैसेंजर से गठजोड़ किया गया है। कंपनी ने इस  मौके पर 699 से 999 रुपए की कीमत के 4 नए फीचर फोन तथा 3,999 से 4,449 रुपए की  कीमत वाले 2 स्मार्टफोन भी पेश किए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंखों में आंसू ला देगा यह वीडियो, मरी मां को उठाने की कोशिश करने लगा हाथी का बच्चा