Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गैलेक्सी एस7 और एस7 एज लांच, जानिए क्या है खास

Advertiesment
हमें फॉलो करें GalaxyS7Edge
, मंगलवार, 8 मार्च 2016 (23:47 IST)
नई दिल्ली। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी एस7 एवं गैलेक्सी एस7 एज पेश किया। इसकी कीमत 48900 रुपए एवं 56900 रुपए है।
 
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि ये दोनों स्मार्टफोन वाटरप्रुफ हैं तथा आधे घंटे तक पानी में डूबे रह सकते हैं। एण्ड्रॉयड 6.0 समर्थत इन स्मार्टफोनों में चार जीबी रैम, ओक्टा कोर प्रोसेसेर, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा एवं  पाँच मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिए गए हैं।
 
5.1 इंच डिस्प्ले वाले गैलेक्सी एस7 में 3000एमएएच की बैटरी दी गई है जबकि 5.5 इंच डिस्प्ले वाले गैलेक्सी एस7 एज में 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है। इनमें वारलेस तथा क्विक चार्ज सुविधा भी दी गई है।
 
इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोनों में एनएफसी, एमएसटी जैसे फीचर तथा एक्सेलोमीटर, प्रॉक्सीमिटी, आरजीबी लाइट, जियो-मैग्नेटिक जायरो, फिंगरप्रिंट, बैरोमीटर, हॉल तथा एचआरएम जैसे सेंसर भी दिए गए हैं।
 
ब्लैक ओनिक्स, गोल्ड प्लैटिनम एवं सिल्वर टिटैनियम रंगों में उपलब्ध इन दोनों स्मार्टफोनों की बुकिंग आठ मार्च से 17 मार्च तक की जा सकती है। ये 18 मार्च से उपभोक्ताओं को उपलब्ध होने शुरू होंगे।
 
सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रबंध निदेशक केन कांग ने कहा, 'जब मैं वर्ष 1988 में पेश किए गए अपने पहले मोबाइल की तुलना गैलेक्सी एस स्मार्टफोन की वर्तमान श्रृंखला से करता हूँ तो मोबाइल उपकरणों में हुए बदलाव को देखकर गर्व अनुभव करता हूं। यह उन्नति अपने उपभोक्ताओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और उन अर्थपूर्ण तकनीक को सामने लाने का प्रमाण है जो हमारे स्मार्टफोन अनुभव को न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य तक आगे बढ़ाते हैं।'
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi