स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए सरकार ऑनलाइन हर सुविधा को ऑनलाइन कर रही है। इसका सबसे ज्यादा फायदा यूजर को मिला है क्योंकि अब उसे अपना कोई काम करवाने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ता।
लोगों के पास स्मार्टफोन व इंटरनेट की सुविधा तो है लेकिन जानकारी न होने के कारण से वे अभी भी अपने काम लाइन में लगकर ही पूरा करवाते हैं। जानिए अपने काम को ऑनलाइन व मोबाइल की मदद से कैसे कर सकते हैं।
मोबाइल से एसएमएस करके टिकट कैसे बुक कर सकते हैं। इसका तरीका बड़ा आसान है। अगर आपका टिकट ऑनलाइन बुक नहीं हो रहा है तो ऑफलाइन टिकट भी मोबाइल से एसएमएस भेज कर बुक करा सकते हैं। मैसेज के माध्यम से टिकट बुक कराना सबसे आसान है। इसके लिए आपके मात्र 3 रुपए मोबाइल से चार्ज कटेगा और फटाफट आपका टिकट बुक हो जाएगा।
अगले पन्ने पर, ये प्रक्रिया करनी पड़ेगी पूरी...
इसके लिए आपका आईआरटीसी अकाउंट होना जरूरी है। साथ ही यह भी जरूरी है कि जो फोन नंबर आपने आईआरटीसी के साथ पंजीकृत करवाया हो व आपके बैंक में पंजीकृत कराए गए मोबाइल नंबर से मिलना चाहिए। वरना यह काम नहीं करेगा। आप यह भी चेक कर लें कि क्या आपका बैंक आईएमपीएस (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) सपोर्ट करता है।
अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट है तो आपको आईएमपीएस (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) जरूरत नहीं है। अगर आपके पास आईसीआईसीआई का अकाउंट नहीं है तो आपको आईएमपीएस की आवश्यकता पड़ेगी, क्योंकि आईएमपीएस ही एसएमएस के माध्यम से पैमेंट की अथॉरिटी प्रदान करता है।
अगर आपका बैंक आईएमपीएस सपोर्ट करता है, वैसे तो सब बैंक करते हैं। तो आपको उन्हें कॉल करके एमएमआईडी जेनरेट करने के लिए अनुरोध करना होगा। दरअसल, यह प्रकिया हर बैंक के लिए-थोड़ी सी अलग है तो आप इस सुविधा को इस्तेमाल करने से पहले अपने बैंक से संपर्क जरूर कर लें। उदाहरण के लिए हम आपको एचडीएफसी बैंक की प्रक्रिया यहां बताने जा रहे हैं।
अगले पन्ने पर, मैसेज को रखें संभालकर...
बैंक के द्वारा भेजा गया एमएमआईडी व वन टाइम पासवर्ड नोट करके रख लें। अब आप पूरी तरह से टिकट बुक करने के लिए तैयार हैं बस आपको इसके लिए 139 पर मैसेज भेजना होगा। इस दौरान मैसेज का फॉरमेट बुक होना जरूरी है। आप एक बार में 6 यात्रियों के लिए टिकट बुक करवा सकते हैं।
यह ध्यान रखें कि जब आप ट्रेन में चढ़ें तो यह एसएमएस आपके मोबाइल में हो। अब आपको टिकट प्रिंट करवाने की आवश्यकता नहीं, बस मोबाइल में टिकट होना बहुत है। क्या आपने एसएमएस की सहायता से टिकट बुक किया? अगर हां तो कमेंट की सहायता से हमें अपना अनुभव बताएं।