बीजिंग। गूगल की ईमेल सेवा से चीन के लोगों का संपर्क काट दिया गया है। चीन की सरकार अमेरिकी कंपनी की जीमेल सेवाओं को सीमित या संभवत: उस पर प्रतिबंध लगाने के प्रयास करती रही है।
चीन में ऐसे लोगों में जीमेल काफी लोकप्रिय है जो सरकार की नजर से बचना चाहते हैं। गूगल की ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट के आंकड़ों से पता चलता है कि चीन से जीमेल पर ऑनलाइन यातायात शुक्रवार को जबरदस्त ढंग से नीचे आया और शनिवार को यह करीब शून्य पर आ गया। हालांकि इसमें मामूली बढ़त देखने को मिली।
गूगल एशिया पैसिफिक के प्रवक्ता ताज मिडोज ने कहा कि गूगल ने अपनी ईमेल सेवा की जांच की और ‘हमारी तरफ से कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं पाई गई।’ अमेरिका स्थित इंटरनेट विश्लेषक फर्म डिन रिसर्च के उपाध्यक्ष (डाटा विश्लेषक) अर्ल मिजेवस्की ने कहा कि उनकी जांच से पता चलता है कि चीन की सरकार ने हांगकांग में गूगल आईपी पतों को ब्लॉक कर दिया था। (भाषा)