Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

व्हाट्स एप को चुनौती देने आया गूगल का Allo

हमें फॉलो करें व्हाट्स एप को चुनौती देने आया गूगल का Allo
व्हाट्स एप और हाईक मैसेंजर को मिल रही प्रशंसा और पॉपुलेरिटी का सामना करने के लिए, गूगल ने स्वयं का मैसेजिंग एप, जिसे गूगल Allo नाम दिया गया है, लांच किया है। यह एप एंड्राइड और आइएसओ प्लेटफार्म के लिए बनाया गया है।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से भरपूर माने जा रहे, इस एप को गूगल ने भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से बनाया है। इसमें हिंग्लिश में स्मार्ट रिप्लाए संभव हैं। इसमें 200 से भी अधिक स्टीकर्स हैं जो खास भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। 
 
अमित फुले, गूगल के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर, कहते हैं, "चाहे नाइट आउट की प्लानिंग हो या सिर्फ मुलाकात, हम मैसेजिंग बहुत करते हैं। इस तरह दोस्तों और परिवार से हर दिन जुड़े रहना मैनेज होता है। परंतु अक्सर हमें बातचीत रोकना पड़ती है। इसलिए हमने Allo बनाया है, एक ऐसा मैसेजिंग एप जिसमें आपकी बातचीत चलती रहेगी, जब भी आपको जरूरत होगी यह आपकी मदद भी करेगा।"
 
Allo में स्मार्ट रिप्लाए, फोटो शेयर करने के लिए ऑप्शन, इमोजी और स्टीकर जैसे फीचर हैं। गूगल Allo प्रिव्यू एडीशन में अपने यूजर्स को गूगल असिस्टेंट से भी अवगत कराएगा। 
 
एक स्टेटमेंट में कहा गया,"अब यूजर्स को मोबाइल पर अन्य काम जैसे यूट्यूब वीडियो शेयर करना या अन्य कोई सर्च करने के लिए बातचीत बीच में छोड़ेने की जरूरत नहीं। अपने जवाब पाने के लिए गूगल  Allo पर असिस्टेंट से चैट कीजिए या @google टाइप कर असिस्टेंट को अपने चैट में बुलाइए तब भी जब आप दोस्तों के साथ चैट कर रहे हों। जब भी आपको इसकी जरूरत हो।" 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#WebViral 'बजरंगी भाईजान की मुन्नी' ने अर्णब गोस्वामी को जमकर लताड़ा!