व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर से टक्कर लेने के लिए गूगल मैसेजिंग एप Allo लांच कर दिया है। आइए जानते हैं इसकी खास बातें-
- गूगल मैसेजिंग एप Allo एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म के लिए होगा।
- इसके साथ ही ‘गूगल एसिसटेंट’ की भी शुरुआत की गई है।
- गूगल Allo इंटरनेट के जरिए निगरानी की व्यवस्था से युक्त है।
- यह स्मार्ट Answer, फोटो, इमोजी तथा स्टिकर शेयर करने की विशेषताओं से लैस है।
- भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए गूगल ने ‘हिंग्लिश’ में स्मार्ट जवाब देने में सक्षम बनाया है।
- गूगल Allo में 200 स्टिकर भी होंगे जिसे भारतीय उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखकर लोकप्रिय कलाकारों ने तैयार किया गया है।
- गूगल ने इस साल मई में अपने एक कार्यक्रम में डुओ और एलो की घोषणा की थी। पिछले महीने पेश डूओ वीडियो कॉलिंग प्लेटफार्म स्काइप से प्रतिस्पर्धा करेगी। स्मार्ट जवाब की विशेषता से उपयोगकर्ता संदेशों का जवाब केवल एक टैप में दे सकते हैं।
- Allo की एक और खास बात यह है कि आप इसके अंदर रहते हुए भी गूगल सर्च कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप के बाहर ब्राउजर पर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
- आप @Google लिखकर इस एप के अंदर ही कुछ भी सर्च कर सकते हैं।
- इस ऐप के जरिए आप अपने मैसेज की समय-सीमा भी तय कर सकते हैं। यानी कि उस खास समय सीमा के बाद आपका मैसेज अपने आप गायब हो जाएगा।
- Allo में स्मार्ट रिप्लाए, फोटो शेयर करने के लिए ऑप्शन, इमोजी और स्टीकर जैसे फीचर हैं। गूगल Allo प्रिव्यू एडीशन में अपने यूजर्स को गूगल असिस्टेंट से भी अवगत कराएगा।