Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Google Pay ने लांच किया नया गेम Go India

Advertiesment
हमें फॉलो करें Google Pay ने लांच किया नया गेम Go India
, गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (17:25 IST)
फेस्टिव सीजन को देखते हुए Google Pay ने नया गेम लांच किया है, जिसका नाम है 'गो इंडिया'। यह गेम एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए लाइव हो गया है।

इस गेम में ग्राहकों को गेम के सभी टास्क पूरे करने पर 501 रुपए का रिवॉर्ड मिलेगा। इस गेम के लिए यूजसर् को भारत के सभी शहरों की वचुर्अल यात्रा करनी होगी और टिकट और किलोमीटर को एकत्र करना होगा। जब यूजर्स ऐसा करने में सफल हो जाएंगे तो उन्हें गो इंडिया चैंपियन का ताज पहनाया जाएगा और 501 रुपए इनाम दिया जाएगा।
ऐप आइकॉन में किया बदलाव : Google Pay का लोगो यानी ऐप आइकॉन में बदलाव किया जा रहा है। नया आइकॉन पुराने वाले से पूरी तरह अलग है और यह कंपनी के थीम कलर पर आधारित है। Google Pay को भारत में पहले Tez के नाम से लॉन्च किया गया था।

इसके बाद इसका नाम बदला गया। अब भारत में ये पेमेंट ऐप लोकप्रिय हो चुका है। Google Pay के मौजूदा ऐप आइकॉन की बात करें तो इसमें Google का G लोगो है और इसके बाद Pay लिखा है, लेकिन नए लोगो में न तो G है और न ही Pay। नए लोगों से भ्रम की स्थिति भी हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नया फीचर : रिपोर्ट करने पर Whatsapp को देना होगा सबूत, दिखानी होगी लेटेस्ट चैट