Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑफर्स की भरमार के साथ गूगल पिक्सल 2 की ब्रिकी शुरू, ये हैं फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑफर्स की भरमार के साथ गूगल पिक्सल 2 की ब्रिकी शुरू, ये हैं फीचर्स
, गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (09:04 IST)
नई दिल्ली। गूगल ने कहा कि उसने अपने नए स्मार्टफोन पिक्सल-2 की भारतीय बाजार में बिक्री शुरू कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 61,000 रुपए है। कंपनी ने पिक्सल के नए संस्करण पिक्सल 2, पिक्सल 2 एक्सल को पिछले ही महीने ही लांच किया था। गूगल ने एक बयान में कहा है कि पिक्सल-2 भारत में ऑनलाइन फ्लिपकार्ट ​पर मिलेगा। इसके साथ ही यह विभिन्न स्टोरों पर 61,000 रुपए (64 जीबी) तथा 70,000 रुपए (128 जीबी) में उपलब्ध होगा।
 
ये हैं फीचर्स : एचटीसी द्वारा बनाए गए गूगल पिक्सल 2 में 5 इंच का फुल एचडी एमोल्ड डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करने वाले पिक्सल 2 में 4 जीबी रैम है और यह 64 और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट्स में मिल रहा है। इस फोन में 12.2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है और 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 
ये मिल रहे हैं ऑफर्स : ई-कॉमर्स जायंट फ्लिपकार्ट दोनों फोन्स पर 20,000 रु तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड होल्डरों को ईएमआई पर फोन खरीदने पर 8000 रु का कैशबैक मिल रहा है। एयरटेल के ग्राहकों को 6 महीने तक 120 जीबी अडिशनल डेटा भी मिलेगा। डिलाइस रिलायंस डिजिटल से खरीदने पर 9,999 रु कीमत के अनलिमिटेड वॉइस, डेटा, एसएमएस और जियो एप्स भी मिलेंगे और कुछ स्मार्टफोन्स के बदले इसे खरीदने पर एक्स्ट्रा 5000 रु की छूट भी मिलेगी। 
 
एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड होल्डरों के लिए एक नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर है जो 3,389 रु प्रति माह से शुरू होगा। ग्राहकों को फ्लिपकार्ट की तरफ से 149 रु की बायबैक गारंटी भी मिलेगी। इसके अलावा जिन ग्राहकों ने स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर किया था, उन्हें 11,990 रु का सेनहाइजर का हैडसेट मुफ्त मिलेगा और चुनिंदा स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज ऑफर में देने पर 5000 रु की एक्स्ट्रा छूट भी मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लड़की ने राहुल के साथ ली सेल्फी, मच गया बवाल...