Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लांच हुआ गूगल का Pixel 4, जानिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी 7 खास बातें...

Advertiesment
हमें फॉलो करें लांच हुआ गूगल का Pixel 4, जानिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी 7 खास बातें...
, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (23:57 IST)
न्यूयॉर्क। गूगल ने मंगलवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क में गूगल पिक्सल 4 और Pixel 4 XL स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। इस इवेंट में गूगल ने पिक्सल बड्स, पिक्सल बुक गो, नेस्ट होम मिनी जैसे डिवाइसेज़ भी लॉन्च किए। जानिए इस जबदस्त स्मार्टफोन की 7 खास बातें...
 
  • गूगल पिक्सेल 4 में मोशन सेंस फीचर मिलेगा। इसकी मदद से आप कॉल्स, अलार्म और टाइमर्स को सिर्फ हाथ हिलाकर साइलेंट कर सकते हैं।
  • इसमें नया जेस्टर कंट्रोल भी होगा। इस डिवाइस पर गूगल असिस्टेंट भी चला सकते हैं।
  • गूगल के इस स्मार्टफोन पर सारा डेटा सिक्योर होगा। डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए इसमें टाइटन एम चिप लगाई गई है।
  • इसका डिस्प्ले काफी बेहतरीन होगा। इसमें 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट होगा जो कि किसी पिक्सेल फोन में पहली बार देखने को मिलेगा। 
  • इसका कैमरा काफी शानदार होगा। इससे रियल टाइम में एचडीआर फोटो ली जा सकेगी। ब्राइटनेस और शैडो के लिए इसमें अलग-अलग स्लाइडर्स है। फोन में ऑटोमेटिक व्हाइट बैलेंसिंग भी होगा।
  • गूगल पिक्सेल 4 की कीमत 799 डॉलर यानी लगभग 57 हजार रुपए होगी। Pixel 4 XL को 899 डॉलर (करीब 64,000 रुपए) में बेचा जाएगा।
  • पिक्सल 4 सीरीज को भारत में नहीं लॉन्च किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिनपिंग ने देखी अमिर खान की 'दंगल', पीएम मोदी से कही बड़ी बात