Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गूगल भारतीयों के लिए ला रहा है ये खास सौगातें

हमें फॉलो करें गूगल भारतीयों के लिए ला रहा है ये खास सौगातें
, मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (16:58 IST)
नई दिल्ली। अमेरिकी सर्च इंजन गूगल ने देश में स्मार्टफोन तथा इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की तेजी से बढ़ती संख्या के मद्देनजर भारतीय बाजार के लिए कई उत्पाद पेश करने की घोषणा की। कंपनी के उपाध्यक्ष सीजर सेनगुप्ता ने बताया कि भारत तथा दुनिया के अन्य देशों में मॉल, बस अड्डों, सिटी सेंटरों तथा कैफे जैसे सार्वजनिक स्थलों को गूगल स्टेशन में बदला जाएगा, जहां लोगों को हाईस्पीड वाई-फाई सुविधा उपलब्ध होगी।
पिछले साल सितंबर में 400 भारतीय रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा शुरू करने की घोषणा करने के बाद कंपनी ने इसके विस्तार की योजना बनाई है। उसने कहा कि इस वाई-फाई सुविधा का संचालन मॉलों तथा दूसरे प्रतिष्ठानों के लिए बेहद आसान होगा। इसके लिए प्रतिष्ठान स्टेशनडॉटगूगलडॉटकॉम पर आवेदन कर सकते हैं।
 
सेनगुप्ता ने कहा कि भारत में हर घंटे 10 हजार से ज्यादा लोग पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इसके बावजूद उनके सामने कई तरह की समस्याएं हैं जो उनके अनुभव को सीमित रखती हैं। मसलन, कम पावर वाले फोन, 2जी कनेक्शन तथा काफी कम डाटा। इसी को ध्यान में रखते हुए हम 'गूगल फॉर इंडिया' का दूसरा संस्करण पेश कर रहे हैं जिसमें कई नए उत्पाद, प्लेटफॉर्म तथा एक्सेस प्रोग्राम लांच किए जा रहे हैं।
 
धीमे इंटरनेट पर चलेगा यूट्यूब :  कम डाटा तथा कम मेमोरी पर चलने वाले इन नए उत्पादों में एक यू-ट्यूब का ऐप 'यू-ट्यूब गो' है। कंपनी ने बताया कि यह कनेक्टिविटी की विभिन्न परिस्थितियों में भी निर्बाध वीडियो स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराता है। इसमें उपभोक्ता का डाटा खपत पर पूरा नियंत्रण होता है। यदि आप निकटस्थ दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ वीडियो शेयर करना चाहते हैं तो इस एप की मदद से बिना कोई डाटा खर्च किए यह काम हो सकता है। शुरुआत में यह सिर्फ भारत में उपलब्ध होगा।
 
हिन्दी में लांच होगा एल्लो : कंपनी भारत के लिए 'अल्लो' भी लांच करेगी जो गूगल असिस्टेंट का प्रीव्यू एडिशन है। आरंभ में यह अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। बाद में इसे हिन्दी में भी लांच किया जाएगा। यह चैट के समय जबाब देने में उपभोक्ता की मदद करेगा। उसने मोबाइल और गूगल प्ले के लिए क्रोम का नया वर्जन लांच करने की भी घोषणा की जिसमें कम बैंडविड्थ के कारण दिक्कत नहीं आएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना-चांदी एक सप्ताह के निचले स्तर पर