दुनिया का नंबर वन सर्च इंजन गूगल का सर्वर मंगलवार सुबह अचानक डाउन हो गया। सर्वर डाउन होने से इंटरनेट की रफ्तार थम गई। इस दौरान कोई भी इंटरनेट पर कुछ भी सर्च नहीं कर पा रहा था। गूगल का सर्वर डाउन होने से यूजर्स परेशान होते रहे।
यूजर्स ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सर्वर डाउन होने की शिकायत की है। मामले की जानकारी देने वाले ज्यादातर यूजर्स को 500 Error का मैसेज नजर आ रहा था। कई यूजर्स ने Error मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
ट्विटर पर लोग यह सवाल भी पूछते नजर आए कि गूगल सही में डाउन हुआ है या यह समस्या केवल उन्हें ही हो रही है।
इस बीच समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जानकारी दी कि अमेरिका के काउंसिल ब्लफ्स स्थित Google के डेटा सेंटर में शॉर्ट सर्किट से धमाका हुआ है। इस हादसे में 3 स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजे के करीब यूजर्स को ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ा। हालांकि साढे 7 बजे शिकायतों में कमी आई। हालांकि गूगल की सर्विस फिर से शुरू हो गई।