भारत में जीएसटी लागू होने के बाद आईफोन के दामों भारी कटौती हुई है। खबरों के मुताबिक आईफोन 7, आईफोन 6, आईफोन एसई के दामों में कटौती हुई है। इसके अलावा एपल के नए 10.5 इंच के आईपैड प्रो और आईपैड मिनी के दामों में भी कटौती हुई है।
किसमें कितनी कटौती हुई : आईफोन 7 32 जीबी को जब लांच किया गया था, उसकी कीमत 60 हजार थी, जो अब 56200 रुपए में उपलब्ध है। 128 जीबी और 256 जीबी आईफोन 7, जिनकी कीमत 70 हजार 80 हजार रुपए थी अब 65200 और 74400 में उपलब्ध है। 32 जीबी और 128 जीबी आईफोन अब 46900 और 55900 में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 50 हजार और 60000 रुपए थी। 32 जीबी वाला आईफोन एसई 27 हजार में मिल रहा था, जिसकी कीमत 26 हजार रुपए है।
इसके 128 जीबी की कीमत 37200 रुपए थी जो अब 35 हजार रुपए में मिल रहा है। एपल के आईपॉड की कीमत में भी भारी कटौती हुई है। 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी को अब आप 50800, 58300 और 73900 रुपए में खरीद सकते हैं।
आईफोन SE पुरानी कीमत नई कीमत
32 जीबी 27,200 रुपए 26,000 रुपए
128 जीबी 37,200 रुपए 35,000 रुपए
आईफोन 6S पुरानी कीमत नई कीमत
32 जीबी 50,000 रुपए 46,900 रुपए
128 जीबी 60,000 रुपए 55,900 रुपए
आईफोन 7 पुरानी कीमत नई कीमत
32 जीबी 60,000 रुपए 56,200 रुपए
128 जीबी 70,000 रुपए 65,200 रुपए
आईफोन 7 प्लस पुरानी कीमत नई कीमत
32 जीबी 72,000 रुपए 67,300 रुपए
128 जीबी 82,000 रुपए 76,200 रुपए
iPad की कीमत
10.5 इंच आईपैड प्रो पुरानी कीमत नई कीमत
64 जीबी Wi-Fi 52,900 रुपए 50,800 रुपए
256 जीबी Wi-Fi 60,900 रुपए 58,300 रुपए
64 जीबी Wi-Fi 63,900 रुपए 61,400 रुपए
+ सेल्यूलर
256GB Wi-Fi 71,900 रुपए 68,900 रुपए
+ सेल्यूलर
एपल वॉच पुरानी कीमत नई कीमत
एपल वॉच सीरीज1 23,900 रुपए 22,900 रुपए
एपल वॉच सीरीज2 32,900 रुपए 31,600 रुपए