Aadhaar Card भारतीयता की पहचान है। अगर आपने Aadhaar Card के लिए आवेदन किया है या फिर उसमें किसी प्रकार का सुधार करवाया है तो आप घर बैठे Aadhaar के स्टेटस का पता लगा सकते हैं।
आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के 90 दिनों के बाद जेनरेट होता है, लेकिन आप अपने आधार का स्टेटस कई तरीकों से चेक कर सकते हैं। इसमें एक तरीका नंबरों पर कॉल करने का भी है।
कैसे करें चेक : आप अपने आधार के स्टेटस की जानकारी के लिए हॉटलाइन नंबर 1947 में फोन करके अपना URN नंबर देकर स्टेटस का पता लगा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन भी इसे चेक कर सकते हैं।