Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PAN Card, Driving License को अब WhatsApp पर किया जा सकेगा डाउनलोड, Digilocker पर सरकार की नई सुविधा

हमें फॉलो करें PAN Card, Driving License को अब WhatsApp पर किया जा सकेगा डाउनलोड, Digilocker पर सरकार की नई सुविधा
, मंगलवार, 24 मई 2022 (18:21 IST)
सोशल मीडिया ऐप व्हाट्‍सऐप अब आपके लिए डिजीटल लॉकर का काम भी करेगा। अगर आप PAN, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी हमेशा अपने साथ नहीं रखना चाहते तो यह नया फीचर काफी काम का है।

व्हाट्‍सऐप की सहायता से पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेजों को डाउनलोड किया जा सकेगा। इलेक्‍ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय ने घोषणा की है कि लोग अब डिजिलॉकर सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए वॉट्सऐप पर MyGov हेल्पडेस्क का प्रयोग कर सकेंगे। यानी अब आप अगर आप घर पर ड्राइविंग लाइसेंस भूल गए तो व्हाट्‍सऐप पर दिखाकर चालानी कार्रवाई से बच सकेंगे। 
 
क्या है प्रक्रिया- 
  • सबसे पहले फोन में +91 9013151515 नंबर को सेव करें। नंबर को सेव करने के बाद WhatsApp को ओपन करें।
  • WhatsApp ओपन करने के बाद इस नंबर के साथ चैट बॉक्स को ओपन करें और फिर 'Namaste' या 'Hi' या 'Digilocker' टाइप कर भेज दें।
  • इसके बाद आपको दो ऑप्शन्स मिलेंगे, कोविन (COWIN) सर्विस और डिजिलॉकर (Digilocker) सर्विस।
  • जैसे ही आप (Digilocker) सर्विस को चुनेंगे, आधार से चेक किया जाएगा और फिर आपको एक OTP मिलेगा।
  • वेरिफाई होने के बाद यह आपको बताएगा कि आपके Digilocker में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं।
  • डॉक्यूमेंट्स के साथ जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर है, उसे डालें और फिर आपको OTP मिलेगा।
  • OTP वेरिफाई करने के बाद आप आसानी से डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विजय सिंगला पर मान की कार्रवाई से केजरीवाल की आंखों में आए आंसू, ट्‍वीट कर कही बड़ी बात