Whatsapp को आखिरकार डिस्कॉर्ड जैसा वॉइस चैट फीचर आ रहा है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म हाल ही में कई नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। अगस्त में WABetaInfo ने बताया कि वह डिस्कॉर्ड की तरह वॉयस चैट ला रहा है और अब यह फीचर आखिरकार शुरू की जा रही है।
Whatsapp इस बार जो नया फीचर लाया है, वो Discord के जैसा है। यहां यूजर्स बातचीत शुरू करने के लिए किसी भी समय सर्वर से जुड़ सकते हैं। ये उन ग्रुप्स में उपलब्ध है जिनमें 33 से 128 मेम्बर्स हैं। ग्रुप के मेम्बर्स जो वॉइस चैट में नहीं हैं, वे चैट हेडर और कॉल टैब से वॉइस चैट में शामिल लोगों की प्रोफाइल देख सकते हैं।
एक बार जब सभी लोग चैट छोड़ देते हैं, तो वॉइस चैट स्वचालित रूप से समाप्त हो जाती है। यदि 60 मिनट तक चैट में पहले या आखिरी व्यक्ति से कोई नहीं जुड़ता है तो वे भी समाप्त हो जाएंगे। Whatsapp ने ऐलान किया है कि यह फीचर केवल प्राइमरी डिवाइस पर उपलब्ध है, लिंक्ड डिवाइस पर नहीं। हर व्यक्तिगत यूजर के फोन पर रिंग बजाए बिना ग्रुप कॉलिंग को आसान बनाने के लिए इसे रोल आउट किया जा रहा है।
वॉट्सऐप ब्लॉग के अनुसार वॉयस चैट आपको ग्रुप चैट के मेम्बर्स के साथ तुरंत लाइव बात करने देता है जबकि आप ग्रुप में मैसेज भेजने में भी सक्षम होते हैं। एक बार जब आप वॉयस चैट शुरू करते हैं, तो ग्रुप के मेम्बर्स को कॉल की बजाय शामिल होने के लिए एक पुश नोटिफिकेशन मिलता है। आप स्क्रीन के नीचे एक बैनर में देख सकते हैं कि वॉइस चैट में कौन शामिल हुआ है।
WhatsApp पर ऐसे शुरू कर सकते हैं चैट
वॉट्सऐप पर वॉयस चैट (New Voice Chat Feature) शुरू करने के लिए, उस ग्रुप चैट को खोलें जिसके साथ आप वॉयस चैट शुरू करना चाहते हैं।
स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में न्यू वेवफॉर्म बैनर ऑप्शन पर टैप करें।
WhatsApp पर वॉइस चैट शुरू करने के लिए स्टार्ट वॉयस चैट ऑप्शन पर टैप करें।
अगर आप वॉइस चैट छोड़ना चाहते हैं तो एंड आइकन पर टैप करें।