Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Payment System : भारत-रूस मिलकर करने वाले हैं ये काम, लोगों के पैसों के लेनदेन से जुड़ा है पूरा मामला

हमें फॉलो करें Payment System : भारत-रूस मिलकर करने वाले हैं ये काम, लोगों के पैसों के लेनदेन से जुड़ा है पूरा मामला
, रविवार, 30 अप्रैल 2023 (20:10 IST)
  • भारत-रूस मिलकर करेंगे पैसों के लेनदेन से जुड़ा यह काम
  • एस. जयशंकर और डेनिस मांटुरोव के बीच बनी सहमति
  • रुपे और मीर कार्ड को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक
Payment System : पश्चिमी देशों के रूस पर विभिन्न प्रतिबंधों के बीच भारत और रूस दोनों देशों में रुपे और मीर कार्ड के उपयोग से निर्बाध भुगतान की संभावना पर काम करेंगे।
 
सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर आंतरिक सरकारी आयोग की हाल ही में हुई उच्चस्तरीय बैठक में इन कार्डों को स्वीकार किए जाने की संभावना तलाशने पर सहमति बनी।
 
सूत्रों ने बताया कि भारत के रुपे कार्ड और रूस के मीर कार्ड को एक-दूसरे देशों में इस्तेमाल से दोनों देशों के नागरिक एक-दूसरे देशों में निर्बाध भुगतान कर सकेंगे।
 
बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रूस से उप प्रधानमंत्री डेनिस मांटुरोव ने की थी। बैठक में भारत के राष्ट्रीय भुगतान संघ के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और रूस के बैंक ऑफ रशिया के फास्टर पेमेंट्स सिस्टम के परस्पर संपर्क को बढ़ाने पर भी सहमति बनी।
 
सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा सीमापार भुगतान के लिए बैंक ऑफ रशिया के रूस की वित्तीय संदेश प्रणाली सर्विस ब्यूरो ऑफ फाइनेंशियल मेसेंजिंग सिस्टम की स्वीकार्यता पर भी सहमति बनी।
 
फिलहाल भारत से विदेशों में और विदेशों से भारत में भुगतान 'स्विफ्ट' नेटवर्क के माध्यम से होता है।Edited By : Chetan Gour (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'शिव के गले का आभूषण है सांप, जनता मेरे लिए है शंकर', कर्नाटक में कांग्रेस पर PM मोदी का निशाना