चीन से सीमा पर तनाव के बाद भारत ने बड़ी डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 47 चीनी ऐप्स पर भारत में पाबंदी लगाने का फैसला किया है। खबरों के मुताबिक ये ऐप्स कुछ समय पहले बैन किए गए ऐप्स के क्लोन के तौर पर काम कर रहे थे। इनमें टिकटॉक, वी चैट से लेकर अली बाबा के ऐप्स यूसी न्यूज और यूसी ब्राउजर शामिल हैं।
ये चीनी ऐप्स राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं। साथ ही कुछ ऐप डेटा शेयरिंग और प्राइवेसी के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। सरकार ने इससे पहले 59 ऐप्स बैन किए हैं जिनमें कई लोकप्रिय ऐप्स शामिल थे। खबरों के अनुसार भारत द्वारा 200 से ज्यादा चीनी ऐप्स की नई सूची तैयार की जा रही है और इसमें कुछ गेमिंग ऐप्स भी शामिल हैं जिनमें PUBG और अली एक्सप्रेस जैसे लोकप्रिय गेम भी शामिल हैं।
भारत में इन गेमिंग ऐप्स के करोड़ों यूजर्स हैं। खबरों के अनुसार ये ऐप्स चीन के साथ कथित तौर पर डेटा शेयर कर रहे हैं और इस वजह से सरकारी एजेंसियां इनका रिव्यू कर रही हैं। हालांकि बैन को लेकर सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। खबरों के अनुसार चीनी ऐप्स का लगातार रिव्यू किया जा रहा है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें फंडिंग कहां से हो रही है?
नए नियम की तैयारी : खबरों के अनुसार भारत सरकार अब ऐप्स के लिए नियम बना रही है जिनका पालन सभी को करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो उन ऐप्स पर बैन होने का खतरा रहेगा। सरकार का बड़ा प्लान है ताकि साइबर सिक्योरिटी को मजबूत बनाया जा सके और भारतीय नागरिकों के डेटा को सिक्योर किया जा सके।