Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय स्मार्टफोन बाजार सितंबर तिमाही में 6 प्रतिशत बढ़कर 4.6 करोड़ इकाई पर, यह ब्रांड कर रहा है राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian mobile market

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 13 नवंबर 2024 (22:50 IST)
जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत का स्मार्टफोन बाजार 6 ​​प्रतिशत बढ़कर 4.6 करोड़ इकाई पर पहुंच गया है। बाजार शोध कंपनी इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) लिमिटेड की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इसमें वीवो सबसे आगे रही और शीर्ष 10 ब्रांड में आईक्यू ने सबसे अधिक वृद्धि दर दर्ज की। तिमाही के दौरान बाजार में चीनी कंपनियों का दबदबा रहा और अग्रणी ब्रांड ने लगभग 72 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की।
 
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लगातार पांचवीं तिमाही में वृद्धि हुई है। साल 2024 की तीसरी तिमाही में भारत में स्मार्टफोन बिक्री 4.6 करोड़ इकाई तक पहुंच गई, जो सालाना आधार पर 5.6 प्रतिशत की वृद्धि है।”
 
आईडीसी के 2024 की तीसरी तिमाही के वैश्विक त्रैमासिक मोबाइल फोन ट्रैकर के अनुसार, सितंबर, 2024 तिमाही में आईफोन विनिर्माता एप्पल ने 8.6 प्रतिशत और सैमसंग ने 12.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की।
रिपोर्ट में कहा गया, “एप्पल ने 40 लाख इकाई के साथ अपनी सबसे बड़ी तिमाही दर्ज की, जिसमें आईफोन-15 और आईफोन-13 सबसे आगे रहे। इसने मूल्य के हिसाब से एप्पल (28.7 प्रतिशत) और सैमसंग (15.2 प्रतिशत) की हिस्सेदारी के अंतर को और बढ़ा दिया।” रिपोर्ट के अनुसार, प्रीमियम खंड के (50,000 रुपए से 68,000 रुपए) फोन में सबसे अधिक 86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई तथा उनकी हिस्सेदारी एक वर्ष पूर्व के दो प्रतिशत से बढ़कर चार प्रतिशत हो गई।
 
रिपोर्ट में कहा गया, “प्रमुख मॉडल आईफोन 15/13/14, गैलेक्सी एस23 और वनप्लस 12 थे। प्रीमियम खंड में एप्पल की हिस्सेदारी सालाना आधार पर बढ़कर 71 प्रतिशत हो गई, जबकि सैमसंग की हिस्सेदारी एक साल पहले के 30 प्रतिशत से घटकर 19 प्रतिशत रह गई।”
 
शुरुआती स्तर के प्रीमियम खंड (16,000 रुपये से 35,000 रुपये) में पिछले वर्ष की तुलना में 42 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई तथा तिमाही के दौरान कुल बिक्री में इसका योगदान 28 प्रतिशत रहा।
 
रिपोर्ट में कहा गया, “ओप्पो को सबसे ज्यादा फायदा हुआ, जबकि सैमसंग और वीवो की हिस्सेदारी घटी। इस खंड में तीनों की संयुक्त हिस्सेदारी 53 प्रतिशत रही।”
 
रिपोर्ट के अनुसार, 5जी स्मार्टफोन की हिस्सेदारी बढ़कर 83 प्रतिशत हो गई, जो पिछले साल 57 प्रतिशत थी। जबकि 5जी स्मार्टफोन का औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) सालाना आधार पर 20 प्रतिशत घटकर लगभग 24,600 रुपए रह गया।
 
तिमाही के दौरान वीवो की बाजार हिस्सेदारी सबसे अधिक 15.8 प्रतिशत रही। इस दौरान कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। समीक्षाधीन तिमाही में ओप्पो की बाजार हिस्सेदारी 13.9 प्रतिशत रहर। रियलमी की हिस्सेदारी 11.5 प्रतिशत, शाओमी की 11.4 प्रतिशत, पोको की 5.8 प्रतिशत, मोटोरोला की 5.7 प्रतिशत, आईक्यू की 4.2 प्रतिशत और वनप्लस की हिस्सेदारी 3.6 प्रतिशत रही।
वहीं, बाजार अनुसंधान फर्म साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने बुधवार को कहा कि इस साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत के टैबलेट पीसी (पर्सनल कम्प्यूटर) बाजार में सालाना आधार पर 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस श्रेणी में 34 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एप्पल का आईपैड सबसे आगे रहा।
 
रिपोर्ट के अनुसार, 20,000-30,000 रुपए की कीमत वाले टैबलेट में सालाना आधार पर 108 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो प्रीमियम उपकरणों की ओर बदलाव को दर्शाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra : चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने की बागियों से यह अपील