Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Instagram चलाने पर अब खर्च नहीं होगा आपका डेटा, आया नया फीचर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Instagram चलाने पर अब खर्च नहीं होगा आपका डेटा, आया नया फीचर
, बुधवार, 5 जून 2019 (20:41 IST)
नई दिल्ली। इंस्टाग्राम (Instagram) ने बुधवार को एक नया फीचर ‘ऑप्ट-इन’ पेश किया। इससे यूजर्स के एप उपयोग करने में इंटरनेट डेटा की खपत कम होगी।
 
फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने एक बयान में कहा कि इस फीचर को विशेषकर उन बाजारों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जहां मोबाइल इंटरनेट डेटा प्लान सीमित हैं या उनकी गति बहुत धीमी है।
 
बयान के मुताबिक यह यूजर्स को इंस्टाग्राम पर मौजूद उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री को वाई-फाई या मोबाइल डेटा में से किसी एक पर देखने का विकल्प प्रदान करेगा। 
 
यदि कोई यूजर‘वाई-फाई’ विकल्प का चुनाव कर लेता है तो इंस्टाग्राम पर मौजूद वीडियो और हाई-रेजोल्यूशन तस्वीरें खुद से लोड नहीं होंगी। यूजर के चयन पर ही वह फोन पर लोड होकर दिखेंगी।
 
हालांकि दुनियाभर में लोग सामान्य गुणवत्ता में इस सामग्री को इंस्टाग्राम पर देख सकेंगे, क्योंकि फोटो के लोड होने का समय घट जाएगा और इससे मोबाइल फोन डेटा की खपत भी कम हो जाएगी।
 
फेसबुक इंडिया के निदेशक एवं साझेदारी प्रमुख मनीष चोपड़ा ने कहा कि डेटा बचत के इस फीचर से हमें उम्मीद है कि लोग धीमी इंटरनेट गति वाले क्षेत्रों में इंस्टाग्राम का निर्बाध उपयोग कर सकेंगे। यह फीचर सप्ताह भर में एंड्राइड के यूजर्स को दुनियाभर में उपलब्ध हो जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चित्रकूट में वृद्धाश्रम में बुजुर्ग की मौत, मृतक की पत्नी का आरोप- भूख के कारण गई जान