इंस्टाग्राम पर अब यूजर अपने दोस्तों के साथ लाइव बातें कर सकेंगे। इस फीचर का नाम 'गोइंग लाइव विथ अ फ्रेंड' होगा और यह एंड्राइड और आईओएस पर इंस्टाग्राम एप के वर्जन 20 के साथ आएगा। एप स्टोर्स पर अब यह एप अपडेट मौजूद है।
इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हुए इंस्टाग्राम ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, 'लाइव विडियो की मदद से आप बिलकुल नए तरीके से चीजें शेयर कर सकते हैं, लेकिन अगर सब खुद से करना पड़े तो थोड़ी घबराहट होती है। अब अपने लाइव ब्रॉडकास्ट में किसी और गेस्ट को जोड़ना काफी आसान है। बस दाईं तरफ नीचे बने नए ऑइकन को टैप करें और विडियो देख रहे किसी भी व्यक्ति को इनवाइट भेजें। उनके जॉइन करते ही आपकी स्क्रीन दो हिस्सों में बंट जाएगी और आपके दोस्ता का लाइव स्क्रीन के दूसरे हिस्से में शुरू हो जाएगा।
यूजर किसी भी वक्त अपने गेस्ट को रिमूव कर सकेंगे और किसी दूसरे व्यक्ति को एड कर सकेंगे। वे खुद भी अपने ब्रॉडकास्ट से बाहर हो सकेंगे। इंस्टाग्राम का कहना है कि जब ब्रॉडकास्ट बंद हो जाएगा तो यूजर अपने लाइव वीडियो को स्टोरीज में भी शेयर कर सकेंगे। वे शेयर न करना चाहें तो डिस्कार्ड चुनें, इसके बाद लाइव वीडियो एप से गायब हो जाएगा।
अगर किसी एक यूजर के दो जानने वाले साथ में लाइव जा रहे हैं, तो उस यूजर को स्टोरीज बार में दो सर्कल एकसाथ दिखाई देंगे। वे आम लाइव ब्रॉडकास्ट की ही तरह इसे भी देख सकेंगे, लाइक कर सकेंगे और कमेंट भी कर सकेंगे।