Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Intel ने लांच किया थर्ड जनरेशन प्रोसेसर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Intel ने लांच किया थर्ड जनरेशन प्रोसेसर
, गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (17:44 IST)
Intel ने दुनियाभर के डेटा सेंटरों के लिए अपना नया थर्ड जनरेशन का आइस लेक (Ice Lake) जियोन स्केलेबल प्रोसेसर (Intel Xeon Scalable Processor) लांच कर दिया है।

कंपनी ने कहा कि नया प्रोसेसर उद्योग के बड़े स्तर के वर्कलोड को ऑप्टिमाइज्ड करने में सक्षम है, जो कि क्लाउड से नेटवर्क और इंटेलिजेंस एज तक बेहतर तरीके से कार्यप्रणाली सुनिश्चित करता है। इंटेल 10 नैनोमीटर (एनएम) प्रक्रिया प्रौद्योगिकी का लाभ उठाते हुए, नवीनतम प्रोसेसर पांच-वर्षीय पुरानी प्रणाली की तुलना में 40 कोर प्रति प्रोसेसर और 2.65 गुना अधिक औसत प्रदर्शन लाभ प्रदान करता है।

प्रोसेसर ग्राहकों को एक लचीला आर्किटेक्चर प्रदान करता है। इसमें बिल्ट-इन एक्सेलेरेशन, उन्नत सुरक्षा क्षमता और नवाचार से लाभ उठाना शामिल है।

कंपनी का दावा है कि थर्ड जनरेशन का इंटेल जियोन स्केलेबल प्रोसेसर इससे पहले वाली जनरेशन की तुलना में बेहतरीन है। भारत में नए तीसरी पीढ़ी के इंटेल जियोन स्केलेबल प्लेटफॉर्म को शुरुआती तौर पर अपनाने वालों में सीटीआरएलएस, ईएसडीएस, पी डेटासेंटर्स, रिलायंस जियो और विप्रो लिमिटेड शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 : देवेन्द्र फडणवीस बोले- महाराष्ट्र को अन्य राज्यों से रेमडेसिविर खरीदनी चाहिए...