Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जियो से दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या 107 करोड़ से अधिक

हमें फॉलो करें जियो से दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या 107 करोड़ से अधिक
नई दिल्ली , शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016 (23:25 IST)
नई दिल्ली। देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या सितंबर के आखिर में 1.98 प्रतिशत बढ़कर 107.424 करोड़ हो गई। दूरसंचार ग्राहकों की संख्या में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से नई कंपनी रिलायंस जियो द्वारा अपनी 4जी सेवाएं शुरू करने के कारण हुई जबकि इससे पहले दो महीनों में संख्या घटी थी।
दूरसंचार नियामक ट्राई ने एक बयान में कहा कि देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या अगस्त 2016 के आखिर में 105.340 करोड़ थी, जो कि सितंबर 2016 के आखिर में 107.424 करोड़ हो गई। आलोच्य अवधि में इसमें 1.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
 
इससे पहले जुलाई, अगस्त में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या में क्रमश: 0.1 प्रतिशत व 0.52 प्रतिशत की गिरावट आई थी। रिलायंस जियो ने 5 सितंबर को देशभर में अपनी 4जी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत की। कंपनी ने आलोच्य महीने में 1.597 करोड़ ग्राहक होने की सूचना ट्राई को दी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल, नोटबंदी से परेशान लोगों के लिए क्या किया