Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

COAI के दूरसंचार मंत्री को लिखे पत्र पर JIO ने जताया कड़ा ऐतराज

हमें फॉलो करें COAI के दूरसंचार मंत्री को लिखे पत्र पर JIO ने जताया कड़ा ऐतराज
, बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (21:23 IST)
रिलायंस जियो (Relince jio) ने भारतीय सेल्यूलर ऑपरेटर्स संघ (COAI) के दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को लिखे पत्र को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना जैसा बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई है।
 
रिलायंस जियो इंफोकाम लिमिटेड की तरफ से पीके मित्तल ने सीओएआई के महानिदेशक राजन एस. मैथ्यूज को तीन पृष्ठों का बुधवार को पत्र लिखा। पत्र में सीओएआई के दूरसंचार उद्योग में कथित रूप से अभूतपूर्व संकट के लिए दूरसंचार मंत्री को भेजे गए पत्र का उल्लेख है।
 
मित्तल ने पत्र में लिखा है कि यह जानकार बड़ा धक्का लगा कि आपने कल रात एक पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि जब आपको यह स्पष्ट रूप से बता दिया गया था कि रिलायंस जियो इस संबंध में अपना विस्तृत कथन 30 अक्टूबर की सुबह तक मुहैया करा देगी। इतना ही नहीं, कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के पत्र जारी करने के संबंध में मांगी गई जानकारी पर आपने गलत ढंग से इसे उचित ठहराने का प्रयास किया।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी हालांकि अभी तक यह नहीं समझ सकी है कि मध्यरात्रि में पत्र जारी करने की क्या जरुरत पड़ी। मित्तल ने इसे सीओएआई की तरफ से विश्वास तोड़ने का गंभीर मामला बताया। इससे रिलायंस जियो और सीओएआई के बीच रिश्ते तल्ख होंगे।
  
मित्तल ने कहा कि दूरसंचार मंत्री को लिखे गए पत्र पर रिलायंस जियो से कोई राय नहीं ली गई। कंपनी ने सीओएआई के दूरसंचार मंत्री को लिखे पत्र को एक तरह से सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना बताया है। उन्होंने कहा कि सीओएआई के पत्र से यह झलकता है कि वह उद्योग का संगठन न होकर दो कंपनियों का मुखौटा है।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी सीओएआई के दूरसंचार मंत्री को लिखे पत्र का कड़ा विरोध करती है। कंपनी का अनुरोध है कि वह दूरसंचार मंत्री को रिलायंस जियो के विचारों से भी अवगत कराए जिससे संगठन की निष्पक्षता बनी रहे।
 
कंपनी ने कहा है कि उसने इस क्षेत्र में 1.75 लाख रुपए का इक्विटी निवेश किया है जबकि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का निवेश नेटवर्क जरूरतों को देखते हुए पर्याप्त नहीं है, इसलिए इन कंपनियों के नाकाम होने का दोष सरकार पर नहीं मढ़ा जा सकता है।
  
कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को देश का कानून बताते हुए कहा है कि दूरसंचार कंपनियां अपनी संपत्ति बेचकर सरकार के बकाया का भुगतान कर सकती हैं। 
 
मित्तल ने कहा कि रिलायंस जियो का मानना है कि उच्चतम न्यायालय का आदेश अंतिम है और इसे लागू किया जाना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

31 अक्टूबर को होगा जम्‍मू-कश्‍मीर का विधिवत बंटवारा, होंगे ये खास बदलाव