Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जियो ट्रू 5जी-पॉवर्ड वाईफाई लॉन्च हुआ, नाथद्वारा में आकाश अंबानी ने किया शुभारंभ

हमें फॉलो करें जियो ट्रू 5जी-पॉवर्ड वाईफाई लॉन्च हुआ, नाथद्वारा में आकाश अंबानी ने किया शुभारंभ
, शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (14:28 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (जियो) ने आज JioTrue5G नेटवर्क पर चलने वाली वाईफाई सेवाओं को लॉन्च किया। शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, कमर्शियल हब जैसे स्थान, जहां लोगों का जमावड़ा अधिक होता है, वहां यह सर्विस दी जाएगी। JioTrue5G पॉवर्ड वाई फाई की शुरुआत आज राजस्थान के पवित्र शहर नाथद्वारा से की गई।
 
जियो यूजर्स को यह नई वाईफाई सर्विस जियो वेलकम ऑफर अवधि के दौरान मुफ्त में मिलेगी। दूसरा नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले भी जियो 5जी पॉवर्ड वाई फाई का सीमित इस्तेमाल कर सकेंगे। पर अगर वे जियो 5जी पॉवर्ड वाई फाई की फुल सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें जियो का ग्राहक बनना होगा। दिलचस्प यह है कि जियो ट्रू 5जी वाईफाई से जुड़ने के लिए यह जरूरी नहीं कि ग्राहक के पास 5जी हैंडसेट हो। वह 4जी हैंडसेट से भी इस सर्विस से जुड़ सकता है।
 
JioTrue5G पॉवर्ड सर्विस के साथ ही नाथद्वारा और चेन्नई में जियो की ट्रू 5जी सर्विस भी शुरू हो गई हैं। हाल ही में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में भी 5जी सर्विस लॉन्च की गई थी। जल्द ही दूसरे शहरों में भी जियो 5जी सर्विस शुरू हो सके और ट्रू 5जी हैंडसेट की उपलब्धता बढ़े इसके लिए जियो की टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।
 
देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि भगवान श्रीनाथजी कृपा से आज नाथद्वारा में जियो ट्रू 5जी की सर्विस के साथ 5जी पॉवर्ड वाईफाई सेवा का शुभारंभ हो रहा है। हम मानते हैं कि 5जी सबके लिए है, इसलिए हमारी कोशिश है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी की तरह देश के कोने कोने तक जियो की ट्रू 5जी सर्विस जल्द चालू हो। श्रीनाथजी के आशीर्वाद से नाथद्वारा और चेन्नई भी आज से जियो ट्रू 5जी सिटी बन गए हैं।
 
नाथद्वारा राजस्थान का पहला शहर है, जहां किसी भी ऑपरेटर ने 5जी सेवाओं की शुरुआत की है। हालांकि कंपनी ने कमर्शियल लॉन्च की घोषणा अभी नहीं की है, वहीं कंपनी के 5जी सर्विस मैप पर दक्षिण भारत का चेन्नई शहर भी आ गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस ने रोजगार मेले को बताया जुमला किंग की इवेंटबाजी, पूछा- कब मिलेगी 16 करोड़ नौकरियां