Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Jio True 5G : 16 और शहरों में शुरुआत, देश की 134 cities में हुई live

हमें फॉलो करें Jio True 5G : 16 और शहरों में शुरुआत, देश की 134 cities में हुई live
, मंगलवार, 17 जनवरी 2023 (17:53 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस जियो लगातार अपनी Jio True 5G सर्विस का विस्तार कर रहा है। कंपनी ने यूजर्स की सुविधा के लिए बरेली सहित एक साथ 16 शहरों अपनी ट्रू 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं। जियो ने रिकॉर्ड बनाते हुए देश के 134 शहरों में 5 जी सर्विस को लॉन्च कर दिया है।

5जी सुविधा के साथ ही यूजर्स को वेलकम ऑफर का लाभ भी मिलेगा। बरेली से पहले उत्तरप्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद और नोएडा जियो के 5जी नेटवर्क से कनेक्ट हो चुके हैं।
 
जियो नेटवर्क से मंगलवार को जुड़ने वाले शहरों में आंध्रप्रदेश के काकीनाडा और कुरनूल, असम का सिलचर, कर्नाटक के दावनगिरी, शिवमोगा, बीदर, होसपेट और गडग-बेतागेरी, केरल के मल्लप्पुरम, पलक्कड़, कोट्टायम और कन्नूर, तमिलनाडु का तिरुपुर के साथ तेलंगाना के निजामाबाद और खम्मम शामिल हैं।
 
इनमें से अधिकांश शहरों में 5जी सेवाओं को लॉन्च करने वाला जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। इन शहरों के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस प्लस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। वार्ता Edited by Sudhir Sharma 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार में मंगलवार को आई जोरदार तेजी, सेंसेक्स 563 और निफ्टी 158.45 अंक ऊपर चढ़ा