Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैंक खाता खोलने के लिए E-KYC से प्रक्रिया होगी सरल, ऐसे डाउनलोड करें E-Aadhaar

हमें फॉलो करें बैंक खाता खोलने के लिए E-KYC से प्रक्रिया होगी सरल, ऐसे डाउनलोड करें E-Aadhaar
, गुरुवार, 29 अगस्त 2019 (10:10 IST)
नई दिल्ली। बैंक खाता खोलने के लिए Aadhaar के स्वैच्छिक उपयोग और मतदाता पहचान-पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अन्य दस्तावेजों के जरिए सत्यापन वालों मामलों में डिजिटल केवाईसी (अपने ग्राहकों को जानो) सुरक्षित और सरल होगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय भूषण पांडे ने यह बात कही। UIDAI की वेबसाइट से E-Aadhaar डाउनडोड कर सकते हैं, जिसे डिजिटल केवाईसी में प्रयोग किया जा सकता है। 
 
सरकार ने पिछले सप्ताह मनी लांड्रिंग निरोधक (रिकॉर्ड के रखरखाव) नियमों में संशोधन को अधिसूचित किया। इसमें बैंक खाता खोलने के लिए Aadhaar के स्वैच्छिक उपयोग की अनुमति दी गयी है। साथ ही मतदाता पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों के जरिए सत्यापन के मामले में डिजिटल केवाईसी के लिए प्रक्रिया बताई गई है।
 
अधिसूचना से सत्यापन के विभिन्न प्रणालियों के उपयोग का रास्ता साफ हुआ है। इनमें आधार E-KYC (जहां आधार दस्तावेज स्वेच्छा से दिया जाता है), ऑफलाइन सत्यापन और डिजिटल E-KYC शामिल हैं। यही प्रक्रिया म्यूचुअल फंड में निवेश और डिमैट खाता खोलने के लिये भी अपनाई जाएगी।
 
पांडे ने कहा कि मोबाइल कनेक्शन देने के लिए डिजिटल केवाईसी दूरसंचार क्षेत्र में सफल है। बैंक खातों में भी अगर किसी के पास आधार, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस हैं, वह दूरसंचार क्षेत्र की तरह डिजिटल केवाईसी का विकल्प अपना सकता है।
 
उन्होंने कहा कि डिजिटल केवाईसी के लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई है, वह इसे सुगम, सुरक्षित और धोखाधड़ी मुक्त बनाता है। पांडे ने कहा कि डिजिटल केवाईसी से उन लोगों के लिए प्रक्रिया सरल होगी, जो बैंक खाता खोलने के लिए अपनी आधार संख्या शेयर नहीं करना चाहते।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं E-Aadhaar : सबसे पहले आप uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं। यह पर आपको दाहिनी ओर Download Aadhaar आधार दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलने पर उसमें आपको सारी जानकारी भरना होगी। इसमें अगर आपका आधार बन गया है तो आधार पर क्लिक करना होगा।
 
इसके बाद आधार नंबर, नाम, पिनकोड और सिक्योरिटी कोर्ड डालना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इस बात का ध्यान रखें कि आपने जिस मोबाइल नंबर से आपके आधार को जोड़ा होगा उसी पर ओटीपी आएगा। इसके बाद आप ओटीपी भर दें तो आपके सिस्टम पर आधार कार्ड आपके सिस्टम पर डाउनलोड हो जाएगा। सिस्टम पर डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करने के लिए आपको आपके नाम के अक्षर को कैपिटल में और अपने जन्म वर्ष के चार अंक टाइप करने होंगे, यही आपका पासवर्ड होगा। अब आपका E-Aadhaar आपके सामने खुल जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राज्यपाल का बेतुका बयान, अनुच्छेद 370 के समर्थकों की लोग करेंगे जूते से पिटाई