Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब ऐसे तलाश सकते हैं अपना गुम हुआ मोबाइल

हमें फॉलो करें अब ऐसे तलाश सकते हैं अपना गुम हुआ मोबाइल
, शुक्रवार, 28 नवंबर 2014 (15:17 IST)
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने मोबाइल सुरक्षा से जुड़ी मूल्यवर्धित सेवा पेश की है, इसके जरिए उसके ग्राहक अपने गुम मोबाइल फोन की जगह का पता लगा सकेंगे। फोन से दूर रहते हुए भी उसे लॉक कर सकेंगे और आंकड़ों को मिटा सकेंगे।

बीएसएनएल ने बियांड इवोल्यूशन के साथ मिलकर एमसिक्योर नाम के समाधान की पेशकश की है। बीएसएनएल के निदेशक (उपभोक्ता मोबाइल) अनुपम श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि एमसिक्योर के जरिए उपभोक्ता दूर रहते हुए भी गुम हुए अपने मोबाइल के डाटा पर पकड़ रख सकते हैं।


यह एप्लीकेशन, मोबाइल में डाले गए आपात नंबर पर गुम हुए मोबाइल के कॉल का ब्योरा भी पूर्व निर्धारित अंतराल पर उपलब्ध कराएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi