Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोबाइल चार्ज करने में नहीं पड़ेगी तार की जरूरत, जानिए कैसे

हमें फॉलो करें मोबाइल चार्ज करने में नहीं पड़ेगी तार की जरूरत, जानिए कैसे
अगर आपका मोबाइल बिना तार लगाए चार्ज हो जाए तो आप क्या कहेंगे। अमेरिका की कंपनी वाईट्राईसिटी ने एक मैग्नेटिक रिजोनेंस आधारित प्रौद्योगिकी का आविष्कार किया है। इसके जरिए लोग बिना तार के अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं। कंपनी इसी साल अमेरिकी बाजार में इस तकनीक को पेश करने की संभावना तलाश रही है।

कंपनी के सीनियर अध‍िकारी ग्रांट रेग ने बताया कि भले ही रेजेन्स तकनीक परीक्षण के दौर में है, वह दिन दूर नहीं जब यह तार से जुड़े चार्जर की जगह ले लेगी. उन्होंने कहा, 'कई मोबाइल फोन कंपनियों ने रेजेन्स तकनीक में दिलचस्पी दिखाई है और वे इसे अपने फोन में शामिल करने की संभावना तलाश रहे हैं। यह तकनीक इस साल कभी भी अमेरिकी बाजार में आ सकती है।

इस तकनीक के जरिए लोग एक चार्जिंग पैड पर मोबाइल रखकर उसे चार्ज कर सकेंगे। इस चार्जिंग पैड में इंडक्शन कॉयल लगा होगा। सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट, एचपी, इंटेल, क्वालकॉम, एनईसी, आसुस, पैनासोनिक, लेनोवो जैसी दिग्गज कंपनियां एक गठबंधन ए4डब्ल्यूपी के तहत इस तकनीक को इजाद करने पर पहले से ही काम कर रही हैं। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi