Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या 1 अरब 4 करोड़ 90 लाख के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या 1 अरब 4 करोड़ 90 लाख के पार
, शनिवार, 2 जून 2018 (21:26 IST)
नई दिल्ली। इस वर्ष अप्रैल में देश में मोबाइलधारकों की संख्या बढ़कर 1 अरब 4 करोड़ 90 लाख के पार पहुंच गई। दूरसंचार कंपनियों, इंटरनेट, प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवाएं देने वाली कंपनियों के शीर्ष संगठन सीओएआई द्वारा यहां जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार मार्च 2018 में देश में 1 अरब 4 करोड़ मोबाइल ग्राहक थे जिनकी संख्या इस वर्ष अप्रैल में 93 लाख से अधिक बढ़कर 1 अरब 4 करोड़ 93 लाख रिपीट 1 अरब 4 करोड़ 93 लाख से ज्यादा हो चुकी है।
 
उसने कहा कि मार्च के आंकड़े में एयरसेल, रिलांयस जियो, एमटीएनएल और टेलीनॉर के ग्राहकों को लेकर ट्राई द्वारा जारी आंकड़े शामिल है। सीओएआई ने कहा कि एयरसेल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस जियो, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और एमटीएनएल की मासिक ग्राहक संख्या सीधे उसके पास नहीं आती है। दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा मार्च महीने के जारी उनके आंकड़े इसमें शामिल हैं। इसलिए ग्राहकों की संख्या के अंतिम आंकड़ों में कुछ बदलाव हो सकता है।
 
संगठन के अनुसार, भारती एयरटेल 30.86 करोड़ ग्राहकों के साथ देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनी हुई है। अप्रैल में उसने 45 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। इसके बाद 22.20 करोड़ ग्राहकों के साथ वोडाफोन इंडिया दूसरे स्थान पर है। आइडिया सेलुलर अप्रैल में 55 लाख से अधिक ग्राहकों को जोड़कर 21.67 करोड़ ग्राहकों के साथ तीसरी बड़ी कंपनी बनी रही है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'चाय वाले' के बाद पाकिस्तान में फेमस हुआ 'तरबूज वाला'