Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानिए कितने दमदार हैं मोटो जी और मोटो जी 5

Advertiesment
हमें फॉलो करें Motorol
, गुरुवार, 2 मार्च 2017 (17:02 IST)
मोटोरोला ने अपने नए फोन मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लांच किया।  मोटोरोला स्मार्टफोन कंपनी का चीनी स्मार्टफोन कंपनी लेनेवो ने अधिग्रहण कर लिया था। इसके बाद मोटोरोला का हर फोन लेनेवो के बैनर तले ही बनता है। मोटो जी सीरीज के पिछले फोन की तुलना में मोटो जी5 और जी5 प्लस के फीचर्स को को और दमदार बनाया है। 
फोन के फीचर्स : मोटो जी 5 और जी 5 प्लस में पीछे की बजाय सामने ही फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन पर लगाया गया है। ये दोनों फोन एंड्राइड 7.0 नॉगट पर चलेंगे। मोटी जी 5 और जी 5 प्लस में आपको 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिज्यूलूशन 1080x1920 पिक्सल्स है।
 
फोन में 1.4 गीगाहर्ट्‍ज का स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। इससे फोन की स्पीड बहुत तेज रहेगी। फोन को मोटोरोला कंपनी ने दो रंगों लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कवर वैरियंट्स में उतारा है। मोटो जी5 और जी5 प्लस को कंपनी ने 3 जीबी रैम और 2 जीबी रैम दो वैरियंट में उतारा है।
 
स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंड फेसिंग कैमरा दिया गया है जो काफी एडवांस्ड है। इससे आप खराब रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें ले सकता है। दोनों ही स्मार्ट फोन में 3000 मैच की रिमूवल बैटरी दी गई है जो टर्बोपावर चार्जिंग तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 15 मिनट में 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ देगी। मोटो G5 की कीमत 199 यूरो यानी 14 हजार रुपए और मोटो G5 Plus की कीमत 279 यूरो करीब 19500 रुपए से शुरू होगी। खबरों की मानें तो यह स्मार्ट फोन मार्च से मिलना शुरू हो जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी से पहले ही शुरू हो गई थी दो हजार के नोट की छपाई