Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया...

हमें फॉलो करें जानिए ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया...
, मंगलवार, 6 जनवरी 2015 (10:30 IST)
आप जब एक नौकरी से दूसरी नौकरी करने जाते हैं तो पेपर वर्क इतना रहता है कि आपका सिर चकरा जाता है। इन्हीं में से एक पेपर वर्क होता है ईपीएफ (पीएफ) का जो आपको लगभग परेशान कर देता है।

इसे मुख्यतः लोग पीएफ के नाम से जानते हैं। हममें से ज्यादातर लोग ईपीएफ (पीएफ) एकाउंट नंबर व कंपनी कोड पर ध्यान नहीं देते जो ईपीएफ (पीएफ) को ट्रांसफर करने में सबसे जरूरी होता है। जब आप एक जगह से जॉब छोड़ते हैं तो आप बिना किसी परेशानी के ये स्टेप फॉलो करते हुए अपनी ईपीएफ धनराशि को ट्रांसफर कर सकते हैं।
अगले पन्ने पर, जानें पूरी प्रक्रिया...

इसके लिए आपको सबसे पहले चेक करना होगा कि क्या आपका ईपीएफ अकाउंट रनिंग में है या नहीं। खाते की ताजा जानकारी आप ईपीएफ की वेबसाइट से पर चेक कर सकते हैं। इसमें राज्य जहां आप रह रहे हैं तथा आपके पीएफ ऑफिस का नाम क्या है जिसके अंतर्गत आपका अकाउंट रजिस्टर्ड है।

webdunia
यह सब आपको सिलेक्ट करना होगा। इसके अलावा इस दौरान आपको नियोक्ताओं व पीएफ नंबर का इलाके, ऑफिस, कोड भी भरना होगा। जैसे ही आप दी हुई पूरी जानकारी भर देते हैं। आप एलिजिबिलिटी पर क्लिक कर सकते हैं।   

आपको एक संदेश दिखाई देगा। इसमें आपके अकाउंट की 'एलिजिबिलिटी की' का स्टेट्स दिया गया होगा कि आपका एकाउंट एलिजिबल है या नहीं। अगर आपका अकाउंट पीएफ ट्रांसफर के लिए उपयुक्त है तो ईपीएफओ (पीएफ) वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाइए। अगले पन्ने पर, अकाउंट बनाने के‍ लिए जरूरी दस्तावेज....

इसका अकाउंट बनाते समय आपको एक वैध फोटो आईडी की आवश्यकता होगी। इसका नंबर दिए गए खाली स्थान पर भरें, इसके अलावा आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। आपके मोबाइल पर एक वैरीफिकेशन कोड आएगा।

सब डिटेल भरने के बाद आप गेट पिन ऑप्शन पर क्लिक करिए। जो पिन आपको प्राप्त हुआ है आप उसे स्क्रीन के सबसे से नीचे दिए गए स्थान पर भरिए व समिट बटन पर क्लिक कीजिए। आपको अगले पेज पर एक पुष्टि संदेश प्राप्त होगा।

अब आप ईपीएफओ के मेंबर पोर्टल पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के लिए साइन अप करने के दौरान जो आईडी आपने चुनी थी वो दी गई जगह में टाइप करिए। आईडी नंबर टाइप करिए तथा अपना मोबाइल नंबर भी साथ में टाइप करिए। इसके बाद आप साइन इन पर क्लिक करें। अब आपको पीएप ट्रांसफर फॉर्म भरना होगा यह तीन भागों में बंटा हुआ होता है। अगले पन्ने पर, भाग अ, ब, स की पूरी जानकारी...

भाग- अ में आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी। इसमें आपका नाम व ई-मेल शामिल होगा। साथ ही आपको अपना सैलरी अकाउंट व बैंक का आईएफसी कोड देना भी इंटर करना होगा।

भाग-ब में आपको अपने पुराने पीएफ एकाउंट की डिटेल भऱनी होगी।

भाग-स में आपको अपने वर्तमान पीएफ एकाउंट की डीटेल भरनी होगी।

इसके साथ ही आपको पिछले नियोक्ता व वर्तमान नियोक्ता से क्लेम बनवाना होगा। इसके तहत आप फॉर्म में दिए गए पिछला प्रतिष्ठान या वर्तमान स्थापना ऑप्शन को भर पाएंगे। इसके बाद आप प्रिव्यू पर क्लिक कीजिए।

आपने अब तक जो जानकारी भरी है उसका प्रिव्यू दिखेगा। इसलिए आप सभी जानकारी को ध्यान से चेक करें कि कहीं कोई गलती तो नहीं की आपने अगर की है तो चेंज इंन्फारमेशन पर जाइए जो आपको पिछले पेज पर ले जाएगा। अब अगर आप आश्वस्त हैं कि पूरी जानकारी सही है तो आप इमेज में कैरेक्टर इंटर कीजिए और फॉर्म में अंत में दिए गए ऑप्शन गेट पिन पर क्लिक करिए। आपको पिन एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाएगा। नीचे दिए गए बॉक्स में पिन इंटर करें और सब्मिट करें।  अब आपने सफलतापूर्वक अपना पीएफ क्लेम भर दिया है।  आप नीचे दिए गए ऑफ्शन पर क्लिक करके क्लेम चेक कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi