Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब आसानी से बन जाएगा आपका पैनकार्ड, जानें प्रक्रिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब आसानी से बन जाएगा आपका पैनकार्ड, जानें प्रक्रिया
, गुरुवार, 4 दिसंबर 2014 (11:55 IST)
आज बहुत सारे महत्वपूर्ण सरकारी कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं। जैसा कि बदलते दौर के साथ सरकार का हर क्षेत्र डिजिटलाइजेशन का लबादा ओढ़ चुका है ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनवा सकते हैं।

 
 
आज हम आपको बताएंगे पैन कार्ड के बारे में। भारत में पैन कार्ड का इस्तेमाल वित्तीय लेन-देन के साथ बैंक में खाता खुलवाने, टैक्स रिर्टन भरने व 50 हजार से अधिक के वित्तीय लेन-देन के लिए किया जाता है। अगर आप नौकरी य अपना बिजनेस संभाल रहे हैं तो पैन कार्ड का होना आवश्यक है।

ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको ऑनलाइन एक फॉर्म भरना होता है पर इसके बाद प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको आपने दस्तावेज आयकर पैन सेवा कार्यालय में भेजना होता है। एक बार जैसे ही आपने साइट फॉर्म भरकर अपने पेपर भेज दिए तो कुछ ही दिन में प्रक्रिया पूरी होने के बाद पैन कार्ड आपके दिए गए पते पर डॉक सेवा द्वारा भेज दिया जाता है। अगर आवेदन संबंधी जानकारी चाहिए तो इस हेल्पलाइन नं 18001801961 पर कॉल कर सकते हैं।
अगले पन्ने पर, कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है...

फॉर्म को जमा करने के लिए आपको दस्तावेजों को भी साथ में ही यूनिट वेबसाइट में अपलोड करना होता है। जिसके लिए आपको अपना पहचान पत्र पते एवं जन्मतिथि सहित और पासपोर्ट साइज स्केन्ड फोटोग्राफ को अपलोड करना होगा।

पहचान पत्र में वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,हथियार का लाइसेंस, राशन कार्ड जिसमें आवेदक का फोटो लगा हो, को मान्य किया जाएगा। इसके लिए आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी प्रक्रिया कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi