Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने लॉन्च किया ऐप, जानिए फीचर्स

हमें फॉलो करें PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने लॉन्च किया ऐप, जानिए फीचर्स
, गुरुवार, 22 जून 2023 (22:23 IST)
नई दिल्ली। pm kisan samman nidhi yojana update : केंद्र प्रायोजित योजना पीएम-किसान के तहत पंजीकृत कृषक अब ‘वन-टाइम पासवर्ड’ (OTP) या ‘फिंगरप्रिंट’ के बिना अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं। सरकार ने इसके लिए गुरुवार को मोबाइल एप्लीकेशन पर ‘चेहरा प्रमाणीकरण’ सुविधा पेश की।
 
पीएम-किसान मोबाइल ऐप पर नई सुविधा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पेश की। उन्होंने कहा कि योजना का कार्यान्वयन ‘प्रौद्योगिकी का उपयोग करके बहुत आसान हो गया है।’
 
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि पीएम-किसान मोबाइल ऐप के जरिए दूरदराज के कृषक बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं।
 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत, पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपए की 3 समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपए का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है।
 
यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी लेकिन इसे दिसंबर 2018 से लागू किया जा रहा है। 8.1 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान की 13वीं किस्त का भुगतान किया गया।
 
नए मोबाइल ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है और यह ‘गूगल प्ले स्टोर’ पर डाउनलोड के लिए आसानी से उपलब्ध है। ऐप किसानों को योजना और पीएम-किसान खातों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करेगा।
 
किसान ‘नो यूजर स्टेटस मॉड्यूल’ का उपयोग करके किसान भूमि बुआई की स्थिति, आधार को बैंक खातों से जोड़ने और ई-केवाईसी की स्थिति भी जान सकते हैं।
 
बयान में कहा गया है कि कृषि मंत्रालय ने लाभार्थियों के लिए उनके दरवाजे पर आधार-लिंक्ड बैंक खाते खोलने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) को भी शामिल किया है और सामान्य सेवा केंद्रों को राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की मदद से गांव-स्तरीय ई-केवाईसी शिविर आयोजित करने के लिए कहा है।
 
कार्यक्रम में कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और कृषि सचिव मनोज आहूजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-अमेरिका संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं : जो बाइडेन