Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Qualcomm और MediaTek चिपसेट मिली बड़ी खामी, खतरे में लाखों Android Smartphones

हमें फॉलो करें Qualcomm और MediaTek चिपसेट मिली बड़ी खामी, खतरे में लाखों Android Smartphones
, रविवार, 24 अप्रैल 2022 (16:57 IST)
Android Smartphones स्मार्टफोन से हमारे जीवन के कई काम आसान हुए हैं, लेकिन स्मार्टफोन में सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा रहता है। इस बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।

चेक प्वाइंट साइबर रिसर्च ने पता लगाया है कि मीडियाटेक और क्वालकॉम के चिपसेट के कोड एक्जीक्यूशन में कुछ खामी है, जिसकी वजह से साइबर अटैकर्स को स्मार्टफोन के कैमरे और माइक्रोफोन का एक्सेस मिल सकता है। 
 
इस समय ज्यादातर एंड्रॉइड स्मार्टफोन इन 2 कंपनियों के प्रोसेसर के साथ आते हैं। इस कारण से करोड़ों यूजर्स हैकर्स के निशाने पर आ सकते हैं। 
 
हालांकि रिसर्च टीम ने दोनों चिपसेट कंपनियों को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है ताकि इस को जल्द से जल्द दूर किया जा सके।
 
चेक प्वाइंट साइबर के रिसर्चर ने एक प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी है कि हमने आजकल के स्मार्टफोन में यूज होने वाले इन दोनों मेन चिपसेट Qualcomm और MediaTek में कुछ कमियों का एक पूरा सेट ढूंढा है, जिसका उपयोग दुनियाभर के दो-तिहाई मोबाइल डिवाइस के यूजर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘ऑमिक्रॉन’ के लिए पर्याप्‍त नहीं ‘कोविशील्ड वैक्सीन’, फिर क्‍या है बचने का तरीका?