Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत 5 साल में 1 अरब मोबाइल फोन, 5 करोड़ लैपटॉप का उत्पादन करेगा : रविशंकर प्रसाद

हमें फॉलो करें भारत 5 साल में 1 अरब मोबाइल फोन, 5 करोड़ लैपटॉप का उत्पादन करेगा : रविशंकर प्रसाद
, बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (16:52 IST)
नई दिल्ली। संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि अगले 5 साल में भारत का 100 करोड़ मोबाइल फोन, 5 करोड़ टेलीविजन सेट और 5 करोड़ आईटी उपकरण मसलन लैपटॉप और टैबलेट का उत्पादन करने का लक्ष्य है। प्रसाद ने कहा कि देश में फिलहाल 4जी काम कर रहा है और 5जी का परीक्षण जल्द शुरू होने जा रहा है।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक वर्चुअल आयोजन को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा कि आगामी पांच वर्ष में भारत एक अरब मोबाइल फोन, पांच करोड़ टीवी सेट और पांच करोड़ आईटी हार्डवेयर उपकरणों मसलन लैपटॉप और टैबलेट का उत्पादन करना शुरू कर देगा। यह आगामी 5 वर्ष के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण का हमारा दृष्टिकोण है।
 
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आगामी 5 वर्ष में देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था 1,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाए। इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के अनुसार नीतिगत हस्तक्षेप से भारत अपनी लैपटॉप और टैबलेट विनिर्माण की क्षमता को 2025 तक 100 अरब डॉलर पर पहुंचा सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरकार ने दी अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी