Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चमोली की नीती घाटी में पहली बार घनघनाएंगे मोबाइल, JIO ने शुरू किए दो 4G टॉवर

Advertiesment
हमें फॉलो करें चमोली की नीती घाटी में पहली बार घनघनाएंगे मोबाइल, JIO ने शुरू किए दो 4G टॉवर
, बुधवार, 25 नवंबर 2020 (17:45 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में भारत-तिब्बत सीमा से लगी नीती घाटी में रिलायंस जियो के दो 4जी मोबाइल टॉवर शुरू हो गए हैं। रिलायंस जियो नीती घाटी में कुल 10 टॉवर लगाएगा। बाकी 8 टॉवर पर भी काम तेज गति से चल रहा है। घाटी में रहने वाले स्थानीय नागरिकों, ग्रामीणों के साथ सेना के जवानों को भी 4जी संचार सेवाए उपलब्ध हो पाएंगी।
 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रसिंह रावत ने बुधवार को नीती घाटी के सुग्गी और जुम्मा गांवों में मोबाइल टॉवर का उद्घाटन किया। जुम्मा गांव में हुए खास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वर्चुअली भाग ले रहे थे। उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद तीरथसिंह रावत और बद्रीनाथ के विधायक महेद्र भट्ट भी शामिल रहे।
 
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी को धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति को कनेक्टिविटी देने का वायदा मुकेश अंबानी ने पूरा किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। मुकेशजी डेटा को फ्यूल कहते रहे हैं और मुझे विश्वास है कि हमारे उत्तराखंड के नौजवान इस नई तकनीक और संचार व्यवस्था का लाभ उठाएंगे। मुख्यमंत्री रावत ने उन 11 गांवों के निवासियों को भी शुभकामनाएं दी जो पहले फेज में जियो के नए टॉवरों के जरिए संचार सेवाओं से जुड़ गए है।
 
भारत में मोबाइल सेवाएं शुरू हुए 25 वर्ष हो चुके हैं लेकिन नीती घाटी के दर्जनों गांव आज तक मोबाइल सेवाओं से अछूते थे। ग्रामीणों को संचार सेवाओं के लिए 45 किलोमीटर दूर तक आना पड़ता था। भारत-तिब्बत सीमा से लगी इस घाटी में बड़ी संख्या में सेना और आईटीबीपी के जवान भी तैनात रहते हैं। ऐसे में जियो की 4जी सेवाओं के शुरू होने का लाभ सुरक्षा एजेंसियों को भी मिलेगा।
webdunia
कठिन इलाकाई स्थितियों और प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों के बावजूद रिलायंस जियो यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है। आज से पहले कोई भी ऑपरेटर इस सीमावर्ती घाटी में नही पहुंच पाया था। सर्दियों में यह इलाका भारी बर्फबारी की चपेट में रहता है, ऐसे में टॉवर इंस्टालेशन का काम समय पर पूरा करना एक रिकॉर्ड है।
 
विधायक महेंद्र भट्ट ने 4जी सेवाएं  शुरू करने और घाटी को डिजिटल सशक्तिकरण करने के लिए रिलायंस जियो के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। रिलायंस जियो उत्तराखंड का सबसे बड़ा और सबसे तेज 4 जी नेटवर्क है। जियो के नेटवर्क पर उत्तराखंड का सबसे अधिक डेटा इस्तेमाल किया जाता है। 

उत्तराखंड में 38.2 लाख ग्राहकों 4 जी ग्राहकों के साथ जियो निर्विवाद रूप से मार्केट लीडर बना हुआ है। अधिकतर प्रमुख संस्थान, कॉरपोरेट्स, कॉलेज, विश्वविद्यालय, होटल, अस्पताल, मॉल और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान जियो नेटवर्क से जुड़े हैं। राज्य के 13 जिलों की लगभग सभी तहसील, उप तहसीलों सहित 12700 से अधिक गांव जियो से जुड़े हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Nivar Cyclone Live Updates : चेन्नई में भारी बारिश, चेम्बारम्बक्कम जलाशय से छोड़ा पानी