Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जियो के ग्राहकों की संख्या सात करोड़ के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें जियो के ग्राहकों की संख्या सात करोड़ के पार
, सोमवार, 16 जनवरी 2017 (23:22 IST)
मुंबई। नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का कहना है कि चार महीने में ही उसके ग्राहकों की  संख्या 7.24 करोड़ को लांघ गई है। रिलायंस जियो के रणनीतिक व आयोजना प्रमुख अंशुमान ठाकुर ने यहां बताया कि हमें हर दिन लाखों नए ग्राहक मिल रहे हैं और 31 दिसंबर तक हमारे ग्राहकों की संख्या 7.24 करोड़ को लांघ गई। 
 
उल्लेखनीय है कि कंपनी की डेटा व वॉइस कॉल सहित सारी सेवाएं मार्च 2017 तक नि:शुल्क है। ठाकुर ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि कंपनी अपनी सेवाओं को कब से सशुल्क करेगी। कंपनी ने सितंबर 2016 में अपनी 4जी सेवा की औपचारिक शुरआत की थी। जब रिलांयस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने यथाशीघ्र 10 करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य रखा था।
 
ठाकुर ने कहा कि कंपनी अपनी कनेक्टिविटी सुधारने के लिए लगातार काम कर रही है लेकिन कई जगह इंटरकनेक्टिविटी का मुद्दा अभी है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि जियो से एयरटेल नेटवर्क पर की जाने वाली फोन काल में ‘काल विफलता दर’की दर 175 काल प्रति हजार है। नियमों के हिसाब से हजार काल में से पांच से अधिक काल विफल नहीं होनी चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 वर्षों में भारत-पाक सीमा पर गोलीबारी में 26 की मौत, 158 घायल