Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिलायंस जियो फाइबर ने लॉन्च किए नए पोस्टपेड प्लान, इंटरनेट बॉक्स के साथ इंस्टॉलेशन भी free होगा

हमें फॉलो करें रिलायंस जियो फाइबर ने लॉन्च किए नए पोस्टपेड प्लान, इंटरनेट बॉक्स के साथ इंस्टॉलेशन भी free होगा
, मंगलवार, 15 जून 2021 (20:07 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस जियो फाइबर यूजर्स के लिए एक साथ कई नए पोस्टपेड प्लान लेकर आई है। ये प्लान्स 399 रुपए प्रतिमाह कीमत से शुरू होंगे। नए प्लान्स को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने ऐलान किया है कि सभी नए यूजर्स को प्लान के साथ इंटरनेट बॉक्स यानी राउटर फ्री मिलेगा। ग्राहकों को कोई इंस्टॉलेशन फीस भी नही भरनी पड़ेगी। कुल मिलाकर ग्राहकों को 1500 रुपए तक की बचत होगी।
 
फ्री इंटरनेट बॉक्स और फ्री इंस्टॉलेशन का फायदा यूजर्स को तभी मिलेगा, जब वे कम से कम 6 महीने की वेलिडिटी का प्लान खरीदेंगे। सभी प्लान्स 17 जून से लागू होंगे।  अपलोड और डाउनलोड स्पीड बराबर होगी।
रिलायंस जियो के नए पोस्टपेड प्लान की एक खासियत यह होगी कि इसमें अपलोड और डाउनलोड स्पीड एक जैसी मिलेगी। 399 रुपए के प्लान में 30 एमबी, 699 रुपए के प्लान में 100 एमबी, 999 रुपए वाले प्लान में 150 एमबी और 1499 रुपए के प्लान में 300 एमबी की अपलोड और डाउनलोड स्पीड यूजर्स को मिलेगी। इसके अलावा 1 जीबीपीएस तक के प्लान भी जियोफाइबर पर उपलब्ध है।

 
999 रुपए के मिलेंगे ओटीटी ऐप्स फ्री: रिलायंस जियो के 999 रुपए के पोस्टपेड जियोफाइबर कनेक्शन के साथ ग्राहकों को फ्री ओटीटी ऐप्स का फायदा भी मिलेगा। अमेजन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार, सोनी लिव, जी-5, वूट सिलेक्ट, सन नेक्ट और होईचोई जैसे 14 पापुलर ओटीटी ऐप्स मिलेंगे। 1499 वाले प्लान में नेट फ्लिक्स समेत सभी 15 ओटीटी ऐप्स शामिल होंगे। इन ऐप्स की मार्केट वैल्यू 999 रुपए है। ओटीटी ऐप्स बेहतरीन तरीके से चल सकें, इसके लिए 1,000 रुपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट लेकर कंपनी ग्राहकों को एक 4K सेट टॉप बॉक्स भी फ्री में देगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रतन टाटा ने बेसहारा को दिया घर, जानकर हो जाएंगे हैरान