Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऐसे चेक करें अपना जियो बैलेंस

हमें फॉलो करें ऐसे चेक करें अपना जियो बैलेंस
, गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (15:22 IST)
रिलायंस जियो की मुफ्त सेवा अप्रैल से बंद हो गई है, लेकिन जियो में अभी भी बेहद सस्ते प्लान्स हैं। कम कीमत में अधिक डेटा और फ्री कॉल्स जियो की तरफ से मिल रहे हैं। इसके सबसे सस्ते प्लान की कीमत 10 रुपए प्रतिदिन से शुरू होती है।
 
रिलायंस जियो ने ऑफर को तब और ज़्यादा किफायती बना दिया जब कंपनी ने जियो प्राइम मेंबर के लिए पहले 90 दिन की सेवाएं मुफ्त देने का ऐलान किया था। इसके लिए ग्राहकों को 303 या इससे ज़्यादा का रीचार्ज कराना था। हालांकि रिलायंस जियो समर सरप्राइज ऑफर अगले कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा, लेकिन अभी यह जानना जरूरी हो गया है कि आपके जियो प्लान की वैधता और बैलेंस कितना है, ताकि अपने अगले रीचार्ज पैक को समय पर रीचार्ज करा सकें और आपका बैलेंस खत्म नहीं हो।
 
रिलायंस जियो के प्लान की वैधता जानना इसलिए भी आवश्यक है, क्योंकि इसके खत्म होते ही आपके द्वारा चुने गए जियो प्लान के आधार पर अकाउंट के मौज़ूद बैलेंस से एसएमएस और डेटा के लिए कटौती शुरू हो जाएगी। हो सकता है। आपने जियो ऑफर की हर दिन की लिमिट के अतिरिक्त 4जी डेटा या इंटरनेशनल रोमिंग के लिए टॉपअप वाउचर लिया हो। ऐसे में यह जरूरी है कि आपको अपना जियो बैलेंस पता हो। मौजूदा रिलायंस जियो प्लान की वैधता के साथ-साथ प्रीपेड बैलेंस के बारे में आप माय जियो एप से जान सकते हैं। 
 
* पासवर्ड या सिम वेरिफिकेशन के जरिए मायजियो ऐप ओपन करें
* इसमें सबसे ऊपर आपको बैलेंस लिखा हुआ दिखेगा। अगर आप अभी भी जियो समर सरप्राइज़ या जियो धनधनाधन ऑफर पर हैं और आपने कभी कोई टॉपअप भी नहीं लिया है तो आपको बैलेंस NiL या शून्य हो सकता है।
* जियो प्लान और वैधता जांचने के लिए बाईं से दाईं तरफ स्वाइप करके मेन्यू को खोलें।
* माय प्लान्स विकल्प पर क्लिक करें और इसके बाद आपको एक्टिव प्लान व जियो मेंबरशिप की वैधता दिखेगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्वयुद्ध की आहट, अमेरिका करेगा उत्तर कोरिया पर हमला!